Thursday, Sep 21, 2023
-->
yami gautam says she is the godfather of her own sosnnt

बॉलीवुड को लेकर Yami Gautam का खुलासा, कहा- 'मैं अपनी गॉडफादर खुद हूं...'

  • Updated on 9/11/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड की नई नवेली दुल्हन यामी गौतम (Yami Gautam) इन दिनों अपनी फिल्म 'भूत पुलिस' (Bhoot Police) को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई हैं। साल 2012 में आई फिल्म 'विकी डोनर' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली यामी आज जिस मुकाम पर हैं, वो उन्होंने खुद अपने दम पर हासिल किया है। 

REVIEW: सैफ अली खान के फैंस और हॉरर मूवी देखने के शौकीनों के लिए है 'भूत पुलिस'

बॉलीवुड में अपने एक्सपीरियंस पर बोलीं Yami Gautam
वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने करियर को लेकर कई सारे खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि वह खुद अपना गॉडफादर' मानती हैं। उन्होंने कहा कि जब मैं इंडस्ट्री में नई आई थी, तो मेरा कोई गॉडफादर नहीं था। मैंने अपने दम पर ही बॉलीवुड में शुरुआत की थी और आज अपनी कड़ी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है। मेरे परिवार वालों ने मेरा हमेशा साथ दिया।  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Yami Gautam Dhar (@yamigautam)

यामी आगे कहती हैं कि इस इंडस्ट्री को समझ पाना बेहद मुश्किल है। आपको कई ऐसे लोग मिलेंगे जो करियरकी सलाह देंगे। लेकिन यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है कि आप उनके सलाह के अनुसर आगे बढ़े या फिर उनके जाल में फंस की बजाय अच्छी भूमिकाओं पर अपना ध्यान लगाकर खुद को आगे बढ़ाएं। यामी ने बताया कि फिल्म बाला से मेरे करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। हालांकि, फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक से कई लोगों ने मुझे फिल्म में ना लेने की सलाह भी दी थी। लेकिन मेरे लिए यह फिल्म जरूरी थी क्योंकि मुझे बदलाव के लिए ऐसी स्क्रिप्ट की जरुरत थी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.