Saturday, Jun 03, 2023
-->
yami-gautam-shares-video-on-instagram-goes-viral

'उरी' के रिलीज से पहले यामी गौतम ने शेयर की यह दमदार वीडियो, उड़ जाएंगे होश

  • Updated on 1/4/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। विक्की कौशल और यामी गौतम स्टारर फिल्म 'उरी' की पिछले कई दिनों से चर्चाओं में हैं। सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी बीच यामी गौतम ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक दमदार वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर लोगों के बीच एक्साइटमेंट और बढ़ सकती है। 

वीडियो में यामी गौतम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करती हुई दिखाई दे रही हैं। जहां सभी जर्नलिस्ट उनसे उनकी फिल्म 'उरी' को लेकर सवाल पूछते नजर आ रहे हैं। इनमें से किसी एक पत्रकार ने पूछा कि 'क्या आपको पता भी है कि सर्जिकल स्ट्राइक क्या होता है?' तो यामी जवाब देते हुए कहती हैं कि, 'हां सर्जिकल स्ट्राइक वो होता है जब कोई स्ट्राइक कर जाए और आपको पता भी न चले। जैसे कब इन सोल्जर्स ने पॉजिशन ली आप लोगों को पता भी नहीं चला।' वहीं इसके फौरन बाद पीछे पोस्टर से विक्की कैशल और उनके सोल्डर साथी निकलते हैं जोकि काफी रोमांचक है। 

आलिया अपने बचपन के प्यार रणबीर कपूर से इस साल करेंगी शादी!

फिल्म की बात करें तो 18 सितंबर 2016 को हमारे देश में एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी देशवासियों का सीना चीर के रख दिया था। इस दिन कुछ क्रूर आतंकवादियो ने उरी बेस कैंप पर हमला कर दिया था, जिसमें हमारे देश के 19 जवान शहीद हो गए थे। इस घटना से हर एक देशवासी का खून खोल उठा था। ऐसी जघ्घन घटना के बाद हमारी सरकार ने सर्जिकल स्‍ट्राइक जैसा कदम उठा कर अपने इन जवानों की शहादत का बदला लिया था। आज ही के दिन सर्जिकल स्‍ट्राइक को अंजाम दिया गया था और इस विजय को हर साल वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है। 

बिहार और पंजाब में क्या 'एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' होगी Ban?

इस पूरी घटना को अब आप पर्दे पर भी देख पाएंगे। डारेक्टर आदित्य धर और रोनी स्क्रूवाला सर्जिकल स्‍ट्राइक पर आधारित फिल्म 'उरी' लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म का टीजर भी रिलीज कर दिया है। फिल्म में विक्की कौशल और यामी गौतम मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म का टीजर इतना दमदार है कि इसे देखने के बाद आपको रोंगटे खड़े हो जाएंगे। टीजर में कई दमदार डायलॉग भी देखने को मिलेंगे। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.