Tuesday, Oct 03, 2023
-->

रिलीज से पहले ही लीक हुई 'Fan' की स्टोरी!

  • Updated on 4/11/2016

Navodayatimes

नई दिल्ली (टीम डिजिटल)। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख की फिल्म 'फैन’ इसी हफ्ते रिलीज होने जा रही है। फिल्म रिलीज से पहले विवाद पड़ गई है। बताया जा रहा है फिल्म की कहानी चोरी की है।

रणवीर से ज्यादा इन्हें मिस कर रही हैं दीपिका पादुकोण!

सूत्रों के अनुसार फिल्म निर्देशक महेश वैजनाथ डोईजोड़े ने 'फैन' की कहानी पर हक जताते हुए इसे अपना बताया है। लेकिन महेश ने बताया कि इसी सोमवार को इस मामले में मुंबई हाईकोर्ट में इसकी सुनवाई होनी है। उम्मीद है फैसला उनके हक में ही आएगा अगर ऐसा नहीं होता तो वह सुप्रीम कोर्ट तक जा सकते हैं। बता दें कि महेश फिल्म में कहानी के बदले क्रेडिट की मांग कर रहे हैं।

अपनी इस एक्स गर्लफ्रेंड के साथ रोमांस करते दिखेंगे सलमान

वहीं महेश ने दावा किया है कि उन्होंने साल 1994 में इस कहानी को लिखा था और 1997 में इसे रज‍िस्टर भी करवा लिया था। महेश ने बताया कि यह कहानी उन्होंने शाहरुख को ध्यान में रखकर ही लिखी थी। यहा तक की इस कहानी को उन्होंने ‘दिल तो पागल है’ की शूटिंग के वक्त यश चोपड़ा को भी सुनाया था।, जो उन्हें बहुत पसंद आई थी।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…एंड्रॉएड ऐप के लिए यहांक्लिक करें.
comments

.
.
.
.
.