Friday, Jun 02, 2023
-->
year 2022 has been great for bhumi pednekar

साल 2022 Bhumi Pednekar के लिए रहा शानदार, चुनौतियों को लेकर कही यह बात

  • Updated on 12/27/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। युवा बॉलीवुड स्टार भूमि पेडनेकर ने हाल के वर्षों में महिला के प्रमुख भूमिका वाले बेहतरीन और यादगार परफॉर्मेंस दिए हैं। साल 2022 में, 'बधाई दो' और 'गोविंदा नाम मेरा' में दो शानदार परफॉर्मेंस के साथ भूमि ने एक बार फिर से साबित कर दिया है, कि वे आज भारत की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में से एक हैं।

भूमि पेडनेकर के लिए यह साल रहा शानदार 
अपने इस बेहतरीन साल के बारे में बात करते हुए, भूमि कहती हैं, कि 'साल की शुरुआत और उसका समापन क्रिएटिव रूप से करना आश्चर्यजनक लगता है। मैं खुशकिस्मत हूं कि साल की शुरुआत 'बधाई दो' के साथ की, जिसने मुझे इतनी प्यार और सराहना दी। वे कहती हैं, कि यह वास्तव में एक खास फिल्म है और मुझे खुशी है कि फिल्म के संवेदनशील संदेश के जरिए हमने समावेशिता का एक महत्वपूर्ण संकेत देने की कोशिश की'। 'बधाई दो' में पूरी संवेदनशीलता और प्रतिभा के साथ सुमी नाम की एक समलैंगिक लड़की की भूमिका निभाने वाली भूमि कहती हैं कि, 'पूरे साल में मुझे इस फिल्म के लिए कई सारे अवार्ड मिले हैं, जिन्हें मैं भारत में LGBTQ + समुदाय को समर्पित करती हूं'। वे कहती हैं कि 'बधाई दो उनकी फिल्मोग्राफी में सबसे ऊपर है, क्योंकि यह एक ऐसी फिल्म है जिसका उद्देश्य भी बदलाव लाना है।'

फिल्मों को मिली सराहना से खुश हुई भूमि
'गोविंदा नाम मेरा' में गौरी वाघमारे के रूप में भूमि ने एक उत्साही, मजाकिया, स्वतंत्र महिला के तौर पर अपना परफॉर्मेंस दिया है, जो अपने जीवन विकल्पों के माध्यम से लिंग की यथास्थिति को चुनौती देती है। उनके इस परफॉर्मेंस को हर तरफ सराहना मिल रही है। काफी सरल तरीके से विभिन्न भूमिकाओं में अपने कौशल का प्रदर्शन करने वाली भूमि, साल 2022 के उच्च स्तर पर समाप्त होने से काफी खुश हैं। साल 2022 का अंत भी 'गोविंदा नाम मेरा' के साथ और एक ऐसी भूमिका से हुई, जिससे उन्हें काफी सराहना मिली है, और इसे लेकर भूमिका ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 'यह एक चुनौतीपूर्ण भूमिका थी और मुझे खुशी है कि मैंने लोगों का मनोरंजन किया'।

2022 रहा बेहद खास
वे आगे कहती हैं कि 'बधाई दो' और 'गोविंदा नाम मेरा', दो बिल्कुल विपरीत फिल्में हैं। इसलिए, दोनों के लिए मिले प्यार से मैं संतुष्ट हूं, क्योंकि इससे मुझे पता चलता है कि एक एक्टर के तौर पर मैं हर तरह की भूमिका को निभा सकती हूं। एक क्रिएटिव व्यक्ति के रूप में, किसी के काम के लिए पहचान और मान्यता मिलना हमेशा महत्वपूर्ण होता है और 2022 मेरे लिए ऐसा ही वर्ष रहा है'।

काम के मोर्चे पर बात करें तो, भूमि अब अनुभव सिन्हा की 'भीड़,' अजय बहल की 'द लेडी किलर', सुधीर मिश्रा की 'अफवा', गौरी खान द्वारा निर्मित 'भक्षक', मुदस्सर अजीज की 'मेरे हसबैंड की बीवी' जैसी अन्य अघोषित परियोजनाओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाती नजर आएंगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.