नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जैसे-जैसे साल बीतते है हमारे पास बस उनकी कुछ यादें ही रह जाती है। साल 2022 भी अब जल्द ही हमसे विदा लेने वाला है। यह साल बॉलीवुड के लिए कई उतार- चढ़ाव से भरा रहा। किसी के घर बच्चों की किलकारियां गूंजी तो इंडस्ट्री ने कई दिग्गजों को खो दिया। वहीं इस साल सबसे ज्यादा मौत का कारण बना हार्ट अटैक। तो आइए जानते है हार्ट अटैक ने इस साल किन कलाकरों की ली जान।
केके ( कृष्णकुमार कुन्नत) बॉलीवुड के बेहतरीन सिंगर केके सभी के फेवरेट थे। केके ने बॉलीवुड में कई शानदार गाने गाए हैं। जिनमें 'प्यार के पल',' यारों', 'आंखो में तेरी' और 'जरा सी दिल में जगह तू' गाने शामिल है। अफसोस, केके अब हमारे बीच नहीं है। सिंगर ने इसी साल 31 मई को कोलकता में आखिरी सांस ली। लाइव परफोर्मेंस करने के बाद केके को दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई।
राजू श्रीवास्तव कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने हमेशा लोगों को हंसाया है। लेकिन इस साल वह सबको रुला कर चले गए। राजू ने 21 सितंबर को आखिरी सांस ली। 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती करया गया था। जहां कई दिन तक जिंदगी की जंग लड़ते हुए 21 सितंबर को उन्होंने दम तोड़ा। बता दें कि राजू श्रीवास्तव एक लोकप्रिय स्टैंड अप कॉमेडियन, अभिनेता और राजनेता के रुप में काम किया है।
सिद्धांत वीर सूर्यवंशी टीवी के मशहूर एक्टर सिद्धांत ने 46 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। सिद्धांत की अचानक हुई मौत ने सभी शॉक्ड कर दिया था। एक्टर की मौत भी हार्ट अटैक से हुई थी। बताया गया था कि जिम में वर्कआउट करते वक्त एक्टर को दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें हॉस्पिलट ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।
बप्पी लहरी सिंगर- कंपोजर बप्पी लहरी अपने गानों के साथ- साथ अपने गोल्ड के शौक के लिए जाने जाते हैं। बप्पी लहरी ने कई हिट सॉन्ग दिए है जिस पर आज भी लोग थिरकते नजर आते हैं। लेकिन अब म्यूजिक की दुनिया का ये सितारा हमारे बीच नहीं है। इसी साल बप्पी लहरी ने 17 फरवरी को दुनिया को अलविदा कह दिया। बप्पी लहरी की मौत हार्टअटैक की वजह से हुई। उनके दामाद ने बताया था कि बप्पी दा तीन हफ्तों से अस्पताल में भर्ती थे। इसके बाद वह डिस्चार्ज कर दिए गए। घर आने के बाद उन्होंने डिनर किया जिसके कुछ देर बाद बप्पी दा को दिल का दौरा पड़ा और अस्पताल पहुंचते ही उनकी मौत हो गई।
इस साल इन दिग्गजों ने तो दुनिया को अलविदा कह दिया। लेकिन फैंस को दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे।
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां
‘इंडिया' गठबंधन, CBI जांच को लेकर केजरीवाल ने दिया PM मोदी को चैलेंज
पाकिस्तान : आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 52 लोगों की मौत, करीब 50...
मथुरा: पंजाब की युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी...
दिल्ली जूलरी शॉप में डकैतीः 18 किलो गोल्ड बरामद, दो लोग हिरासत में
उज्जैन में नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में ऑटो रिक्शा चालक...
DHL एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी की कीमतों में 6.9 फीसदी की करेगी बढ़ोतरी