नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। साल 2022 जहां बॉलीवुड की कई फिल्मों के लिए अच्छा नहीं रहा तो वहीं साउथ ने ये साल अपने नाम किया। साउथ इंडस्ट्री की कई फिल्मों ने इस साल छप्पड़ फाड कमाई की। खास बात तो ये रही कि ब्लॉकबस्टर रहीं ये फिल्में बहुत ही कम बजट में बनी थी। लेकिन कम बजट में बनने के बावजूद भी इन फिल्मों ने अपनी कहानी और प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीता। तो चलिए जानते है कम बजट में बनी उन ब्लॉकबस्टर फिल्मों की कमाई।
कांतारा इस साल की सुपरहिट रही फिल्म 'कांतारा' ने देश से लेकर विदेश तक धूम मचाई। सिर्फ 16 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 400 करोड़ रुपये की कमाई की। इतना ही नहीं कांतारा को इस कदर दर्शकों का प्यार मिला कि ये फिल्म अब ऑस्कर के लिए नोमिनेशन में भेजी गई है।
सीता-रमम मृणाल ठाकुर, दुलकर सलमान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म सीता- रामम इस की हिट फिल्मों में एक रही। फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला। महज 30 करोड़ में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 110 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
मेजर आदिवी शेष स्टारर 'मेजर' फिल्म मेजर ने भी अपने बजट से दोगुना कमाई की थी। महेश बाबू के होम प्रोडक्शन की ये फिल्म 36 करोड़ में बनी जिसने वर्ल्डवाइड 66 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस फिल्म में आदिवी शेष के साथ सांई मांजरेकर और प्रकाश राज मुख्य भुमिका में नजर आए थे।
कार्तिकेय 2 13 अगस्त 2022 में रिलीज हुई फिल्म कार्तिकेय 2 ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म में तेलुगु एक्टर निखिल सिद्धार्थ नजर आए थे। फिल्म का बजट सिर्फ 15 करोड़ रुपये था लेकिन फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 86.75 करोड़ का कलेक्शन किया था।
777 चार्ली इसी साल जून में रिलीज हुई फिल्म चार्ली ने दर्शकों के दिल में एक अलग ही जगह बनाई। फिल्म में इंसान और जानवर के रिश्ते की खूबसूरत कहानी को दिखाया गया था। ये फिल्म महज 20 करोड़ में बनी थी। जिसने 105 करोड़ की कमाई की है।
सरदार फिल्म कांतारा के बाद कार्ती की फिल्म 'सरदार' ने भी कम बजट होने के बाद छप्पड़ फाड़ कमाई की है। इसी साल अक्टूबर में रिलीज हुई इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ की कमाई की है। फिल्म का बजट केवल 20 करोड़ था।
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां
‘इंडिया' गठबंधन, CBI जांच को लेकर केजरीवाल ने दिया PM मोदी को चैलेंज
पाकिस्तान : आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 52 लोगों की मौत, करीब 50...
मथुरा: पंजाब की युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी...
दिल्ली जूलरी शॉप में डकैतीः 18 किलो गोल्ड बरामद, दो लोग हिरासत में
उज्जैन में नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में ऑटो रिक्शा चालक...
DHL एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी की कीमतों में 6.9 फीसदी की करेगी बढ़ोतरी