Wednesday, May 31, 2023
-->
year ender top web series on zee 5 see full list

Year Ender 2022: इस साल जी-5 पर इन वेब सीरीज का रहा कब्जा, देखें पूरी लिस्ट

  • Updated on 12/18/2022

नई दिल्ली,टीम डिजिटल। साल 2022 जाने को है और नया साल आने वाला है। ऐसे में हम आपके लिए  जी 5 पर उपलब्ध  कुछ ऐसी शानदार वेब सीरीज लेकर आए हैं, जिसने इस साल दर्शकों को अलग-अलग तरह के कंटेट से इंप्रेस करने की कोशिश की है। इस वेब सीरीज की लिस्ट में कॉमेडी से लेकर एक्शन, राजनीति, रोमांस और एंटरटेनमेंट वाली वेब सीरीज शामिल है जिसे देखकर आप खूब एंटरटेन होने वाले है।

1.कौन बनेगी शिखरवती 
यह वेब सीरीज  7 जनवरी 2022 को रिलीज हुई। सीरीज में मृत्युंजय शिखरवत का किरदार नसीरुद्दीन शाह ने निभाया है। जिनकी चार बेटियां उनसे नाराज होकर छह साल पहले ही घर छोड़ कर चली जाती है। अपनी एक बेटी को घर का किंग बनाने के लिए वह गेम रखते है, जिसका नाम होता है कौन बनेगी शिखरवती। यह एक कॉमेडी से भरपूर वेब सीरीज है जिसमें लारा दत्ता, नसीरुद्दीन शाह, सोहा अली खान, कृतिका कामरा और आन्या सिंह आदि ने अभिनय किया है।

 

2. मिथ्या
इस वेब सीरीज में एक टीचर और स्टूडेंट के बीच माइंड गेम की कहानी को दिखाया गया है। इस खतरनाक गेम की शुरुआत क्लास से होती है और अंत में जाकर जेल होता है। मिथ्या पूरी तरह से धोखा, बेवफाई, नफरत औऱ बदले की कहानी पर आधारित है। यह वेब सीरीज 18 फरवरी 2022 को रिलीज हुई। जिसमें  हुमा कुरैशी, अवंतिका दस्सानी, रंजित कपूर और परमब्रत चटर्जी ने दमदार अभिनय किया है।

3. ब्लडी ब्रदर्स
खून के रिश्ते पर आधारित यह वेब सीरीज दो भाइयों की कहानी पर आधारित है। जिसमें दोनों भाई एकदूसरे बिल्कुल जुदा अंदाज रखते है लेकिन ब्लड़ रिलेशन की वजह से एक - दूसरे से बंधे हुए रहते है। पारिवारिक रिश्ते को सीरीज में बखूबी से पेश किया है। यह वेब सीरीज 18 मार्च 2022 को रिलीज हुई। इस ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर सीरीज में जयदीप अहलावत, मो. जीशान अयुब और टीना देसाई जैसे दमदार कलाकारों ने काम किया है।

4. नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड सीजन 2
इस सीरीज में दो दोस्तों के बीच दोस्ती और  प्यार के उतार चढ़ाव को दिखाया गया है। पहले सीजन में नकुल मेहता और आन्या सिंह लीड रोल में थे वहीं दूसरे सीजन में करण वाही और सारा जेन डायस ने प्रमुख भूमिकाओं को निभाया है।  इस रोमांटिक वेब सीरीज का दूसरा पार्ट 29 अप्रैल 2022 को रिलीज हुआ।

5. द ब्रोकन न्यूज 
न्यूज चैनल पर आधारित यह वेब सीरीज आज के समय में पत्रकारिता की चुनौतियों को बखूबी से पेश करती है। इसमें दो नामी अखबारों की लड़ाई को बेहतरीन तरीके से  दिखाया गया है। 10 जून 2022 को रिलीज हुई इस सीरीज में सोनाली बेंद्रें, जयदीप अहलावत और श्रिया पिलगांवकर ने गजब का अभिनय किया है। यह वेब सीरीज हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज की गई।

6. दुरंगा टू शेड्स ऑफ अ लाई
 दुरंगा का अर्थ है दो चेहरे वाला। सीरीज की कहानी एक हत्या के आरोपी के आस-पास घूमती है। जो साइको किलर भी होता है। मनोरंजन और गजब के थ्रिलर से भरपूर इस वेब सीरीज में गुलशन देवैया और दृष्टि धामी ने अपनी शानदार प्रफॉर्मेंस दी है। यह 19 अगस्त 2022 को रिलीज हुई थी।

7. ट्रिपलिंग एस 3
इस वेब सीरीज में चंदन, चितवन और चंचल अपने माता-पिता को अलग होने से रोकने में लगे रहते है। इमोशन्स और कॉमेडी से भरपूर यह वेब सीरीज आपको खूब एंटरटेन करेगी।  इस वेब सीरीज में सुमित व्यास, मानवी गगरू, और अमोल पाराशर ने शानदार एक्टिंग की है। 21 अक्टूबर 2022 को रिलीज हुई ,यह एक फुल टू फैमिली एंटरटेनर सीरीज है जिसे आप पूरी फैमिली के साथ एंजॉय कर सकते है।
  

8. कंट्री माफिया
बिहार और उत्तर प्रदेश की राजनीति व शराब धंधे पर आधारित यह वेब सीरीज सस्पेंस और एक्शन से भरी हुई है। जो 18 नवंबर 2022 को  रिलीज हुई । इस सीरीज में भोजपुरी स्टार रवि किशन के साथ सतीश कौशिक और सौंदर्या शर्मा ने बेहतरीन अभिनय किया है।

comments

.
.
.
.
.