नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh rishta kya kehlata hai) फेम करण मेहरा (Karan Mehra) और उनकी पत्नी निशा रावल (Nisha Rawal) का केस लगातार खबरों में बना हुआ है। 31 मई की देर रात निशा ने करण पर मारपीट का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ गोरेगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। निशा की शिकायत पर पुलिस ने करण को 31 को गिरफ्तार कर लिया था।
1 जून को करण की जमानत हुई जिसके बाद करण और निशा, दोनों की ही तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। वहीं अब करण के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के को-स्टार्स ने भी इस केस पर अपना रिएक्शन दिया है।
अपना दर्द बयां करते हुए रो पड़ीं निशा रावल, करण मेहरा को लेकर किए कई चौंकाने वाले खुलासे
रोहन मेहरा ने कही ये बात शो में करण के बेटे का रोल निभाने वाले और उनके दोस्त रोहन मेहरा ने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए कहा कि ये खबर सुनकर वो काफी शॉक्ड हैं। वो करण को पिछले 5-6 सालों से जानते हैं। रियल लाइफ में करण बहुत ही अच्छे इंसान हैं। शो के सेट पर करण ने हमेशा सबको रिस्पेक्ट दी है, फिर चाहे वो शो की स्टारकास्ट हो या फिर शो के टेक्नीशियन। रोहन ने कहा कि उन्होंने करण को कभी भी अपना टेम्पर खोते हुए नहीं देखा है और ना ही कभी किसी से ऊंची आवाज में बात करते हुए। करण ऑनस्क्रीन किरदार नैतिक की तरह ही एक बहुत ही अच्छे पति और बेटे हैं। करण और रोहन बिग बॉस के घर में भी साथ रह चुके हैं, जिसका एक्सपीरियंस शेयर करते हुए करण ने कहा कि उस घर में खुद को कंट्रोल करना बहुत ही मुश्किल होता है लेकिन वहां भी करण हमेशा शांत रहते थे। हालांकि ये करण और निशा के बीच का मामला है इसलिए मैं इस मामले में कुछ नहीं कहना चाहता हूं, ये उन्हें ही पता है कि क्या गलत हुआ है।
पत्नी संग मारपीट के मामले में गिरफ्तार Karan Mehra, जमानत मिलते ही किए चौंका देने वाले खुलासे
संजय गांधी ने दिया ये रिएक्शन शो में करण के को-स्टार रहे संजय गांधी ने इस मामले में अपना रिएक्शन देते हुए कहा कि इन खबरों को पढ़कर वह शॉक्ड रह गए। उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि करण ने अपनी पत्नी पर हाथ उठाया जैसा कि खबरों में सुनने को मिल रहा है। संजय कहते हैं कि ऐसा कोई सोच भी नहीं सकता कि करण ये कर सकता है। वो एक जेंटलमेन किस्म के व्यक्ति हैं। मैंने तीन सालों तक उनके साथ काम किया है लेकिन इस सालों में मैंने कभी भी उन्हें गुस्सा करते या फिर चिल्लाते हुए नहीं देखा और ना ही सेट पर उनके कोई टैंट्रम्स हुआ करते थे। सेट पर भी वो अक्सर टाइम पर आते थे। हालांकि एक पति और पत्नी के बीच क्या होता है ये या तो सिर्फ उन दोनों को पता होता है या फिर घर की चार दीवारों को। बाकी लोग तो सिर्फ एक अनुमान ही लगा सकते हैं। निशा के बारे में बात करते हुए संजय ने कहा कि उनसे सेट और बाहर भी कई जगहों पर मुलाकात हुई। वो भी बहुत ही संस्कारी और इंटेलीजेंट महिला लगतीं हैं। बस ये कह सकता हूं कि इस खबर को पढ़कर मैं काफी अपसेट हूं।
Movie Review: वीरता और साहस का परिचय देती है Sam Bahadur, विक्की कौशल...
प्रियंका गांधी ने ‘रैट माइनर्स' का हवाला देते हुए कहा- इसी मोहब्बत से...
पीएमएलए मामला: कोर्ट ने ED को अनिल देशमुख के बेटों का पासपोर्ट वापस...
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्वक संपन्न
कोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर की सर्वेक्षण रिपोर्ट जमा करने के लिए ASI को...
एग्जिट पोल में कुछ भी आए, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनेगी: CM...
मोदी सरकार ने IDBI बैंक के परिसंपत्ति मूल्यांकनकर्ताओं से नई बोलियां...
राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजे गए विधेयक की समय सीमा पर विचार करेगा...
पन्नू की हत्या की साजिश के आरोप पर भारत ने अमेरिका से कहा- हमारी...
सरकार ने शीतकालीन सत्र से पहले शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई