Friday, Mar 31, 2023
-->
yogi adityanath met singer kailash and akshay kumar sosnnt

मुंबई के दौरे पर यूपी के CM से मिले अक्षय कुमार और कैलाश खेर, इस खास विषय पर हुई चर्चा

  • Updated on 12/2/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) इस वक्त मुंबई दौड़े पर हैं। इस दौरान उन्होंने फिल्मी जगत के मशहूर कलाकार अक्षय कुमार (akshay kumar) से मुलाकात भी की। वहीं दोनों की मुलाकात ट्राइडेंट होटल में हुई जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया (social media) पर जमकर वायरल हो रही हैं। बता दें कि इसी होटल में योगी आदित्यनाथ ठहरे हुए हैं। 

देव दीपावली पर काशी की मनोरम छटा के साक्षी बने पीएम मोदी

मुंबई के दौरे पर यूपी के CM से मिले अक्षय कुमार और खैलास खेर
वहीं अक्षय कुमार के साथ इस खास मुलाकात को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा कि आज मुंबई में भारतीय फिल्म जगत के लोकप्रिय अभिनेता श्री अक्षय कुमारजी से शिष्टाचार भेंट हुई।

चलचित्र जगत के विभिन्न पहलुओं के संबंध में उनसे सार्थक विमर्श हुआ। इसके साथ ही अक्षय कुमार की तारीफ करते हुए यागी जी ने यह भी कहा कि 'अपने कार्य के प्रति उनकी समझ, लगन और रचनाधर्मिता युवाओं के लिए प्रेरणास्पद है।'

वहीं अक्षय के अलावा बॉालीवुड के मशहूर सिंगर कैलाश खेर (kailash kher) भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने पहुंचे। इस खास मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि लिखा कि 'प्यारा साक्षात्कार महाराज जी @myogiadityanath के साथ मुम्बई में पुन: चर्चा हुई कैसे संगीत तथा कला साहित्य कुछ नयापन लाकर हमारी संतति को प्रेरित कर सकती है। भारत अध्यात्म का गढ़ है बड़ी सम्पदा.इसी पर केंद्रित हो नये फ़िल्म जगत की परिकल्पना। 

योगी ने की हैदराबाद का नाम बदलने की बात, सपा ने कहा- UP में कानून व्‍यवस्‍था पर ध्‍यान दें CM

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 200 करोड़ रुपये के लखनऊ नगर पालिका बॉन्ड का शुभारंभ करने के लिए मुंबई पहुंचे हैं। वहीं यूपी में नई फिल्म सीटी के निर्माण से अलग बगल के आसपास के राज्यों के कलाकारों ने अपनी खुशी जाहिर की है और जमकर इसका समर्थन कर रहे हैं।

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस पहले से छोटे शहरों के कलाकारों को अब बॉालीवुड में जाकर संघर्ष करने की आवश्यकता नहीं हैं। नई फिल्म सीटी का निर्माण होने से उन्हें रोजगार में भी फायदा होगा। 

राज्यपाल ने योगी सरकार के लव जिहाद वाले धर्मांतरण रोधी अध्यादेश को दी मंजूरी, आज से लागू

‘लव-जिहाद’ के खिलाफ योगी के बाद सीएम खट्टर हुए सक्रिय, गठित की कमेटी

UP: CM योगी ने लगाई प्रशासन की फटकार, कहा- अब शादी के लिए पुलिस इजाजत की जरूरत नहीं

अखिलेश बोले- ‘जिहादी उन्माद’ फैलाकर फिर जनता को भटकाने की कोशिश में लगे सीएम योगी

क्या है योगी सरकार का एंटी-लव जेहाद अध्यादेश, जानिए कानून से जुड़ी खास बातें...

शिवसेना बोली- ‘लव जिहाद’ को पहले कानूनी तरीके से करना होगा परिभाषित

योगी सरकार की कैबिनेट ने 'लव जिहाद' के खिलाफ अध्यादेश किया पास, मिलेगी कड़ी सजा

मुलायम सिंह यादव को UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जन्मदिन पर दी बधाई

अक्षय कुमार की इस फिल्म में हुई अरशद वारसी की एंट्री, होगा डबल धमाल

'बच्चन पांडे' की कास्ट में हुईं जैकलीन फर्नांडीज, शूटिंग को लेकर कहा ये

comments

.
.
.
.
.