Wednesday, May 31, 2023
-->
young artist and musician aarav chopra aka trend boy enthralled the audience

युवा कलाकार व म्यूजिशियन आरव चोपड़ा उर्फ ट्रेंड बॉय के गानों का दर्शकों पर चढ़ा खुमार

  • Updated on 1/21/2023

vनई दिल्ली/ टीम डिजिटल। म्यूजिशियन आरव चोपड़ा (Aarav Chopra) उर्फ ट्रेंड बॉय, जिनके गानों के करोड़ों लोग दीवाने हैं। उनका नाम भारत के सबसे सक्सेसफुल युवा कलाकारों की लिस्ट में शामिल हो गया है।

बता दें कि, वह लेबल/संगीत कंपनी "चोपड़ा प्रोडक्शन" के मालिक हैं। 15 साल के आरव चोपड़ा दिल्ली के सबसे युवा प्रोड्यूसर व भारत के सबसे कम उम्र के म्यूजिक लेबल ओनर भी है। उनके गाने जैसे सिस्टम हैंग, तेरे बिना वक्त, हाई सोच, तेरी सोच तो वि हाई,  गैंग साइंस , हार्ट विदाउट यू, नचले ग्रूव विथ मी, अवे फ्रॉम यू, दूरियां, ओल्ड स्कूल मुंडा, स्ट्रॉन्गर गाइ, नाइटफ्लायर और रोटन वेव को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। सिंगर की यूनिक वाइब ही मुख्य कारण है, जो उन्हें सबसे अलग बनाती है। आज वह म्यूजिक इंडस्ट्री में युवा कलाकारों के लिए एक रोल मॉडल बनकर उभरे हैं।

दिल्ली के माता जय कौर पब्लिक स्कूल से अपनी पढ़ाई जारी रखने वाले आरव चोपड़ा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा,"संगीत मेरे लिए एक वरदान जैसा है। मैं इसके बिना कुछ भी नहीं हूं। आज म्यूजिक इंडस्ट्री में मैंने ये जो मुकाम हासिल किया है, वो सिर्फ और सिर्फ मेरी कड़ी मेहनत का फल है। एक म्यूजिशियन व लेबल ओनर के तौर पर आपको हमेशा कुछ नया सीखना चाहिए, जिससे आप दर्शकों के टेस्ट को समझ पाए।" 

बता दें कि उन्होंने कई प्रसिद्ध गायकों, अभिनेताओं, इन्फ्लुएंसर्स, कलाकारों और प्रोडक्शन कंपनियों के साथ काम किया है।उनके इंस्टाग्राम पर 1.5 मिलियन और यूट्यूब चैनल "चोपड़ा प्रोडक्शन" पर 100,000 से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं, उनका लेटेस्ट विडियो यूट्यूब की लिस्ट में है।

comments

.
.
.
.
.