Tuesday, Dec 12, 2023
-->
youtuber armaan malik''''s twins baby gender revealed, wife payal''''s wish fulfilled

यूट्यूबर Armaan Malik के जुड़वा बच्चों का जेंडर हुआ रिवील, पत्नि Payal की मुराद हुई पूरी

  • Updated on 4/27/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक के घर इस वक्त खुशियों का महौल है। दूसरी पत्नी कृतिका के बाद अब पहली पत्नि पायल ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। अभी तक अरमान ने अपने बच्चों की झलक फैंस को नहीं दिखाई है। लेकिन बच्चों के जेंडर रिवील हो गए हैं। 

 

पायल मलिक के बच्चों के जेंडर हुए रिवील
दरअसल, अरमान मलिक की बहन ने अपने व्लॉग में जुड़वा बच्चों के जेंडर को रिवील कर दिया है। व्लॉग में डिसवरी से पहले से लेकर बच्चों के जन्म तक की सारी डिटेल दी गई है। जिसमें देखा सकता है कि, पायल की डिलवरी के दौरान उनका पूरा परिवार ओटी के बाहर खुशखबरी आने का इंतजार करता है। बेबीज को होते ही कृतिका बाहर आकर सभी को गुडन्यूज देती हैं कि बेटा हो गया है। वह पहले तो अंदाजा लगाती हैं कि एक बेटा और बेटी हुई है। 

पायल मलिक की मुराद हुआ पूरी
व्लॉग के अंत में अरमान की बहन रिवील कर देती हैं कि पायल को एक बेटा और एक बेटी हुई है। ये खबर सुनकर ही पूरा परिवार खुशी से झूमने लगता है। गौरतलब है कि, पायल पहले से उम्मीद जता रही थीं, कि उन्हें एक बेटी और एक बेटी होगी। आखिरकार उनकी ये मुराद भी पूरी हो गई है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.