Friday, Jun 09, 2023
-->
yrf 50years celebration sosnnt

YRF के 50 साल पूरे होने पर बॉलीवुड में 1 साल तक चलेगा जश्न, यश चोपड़ा को देंगे Tribute

  • Updated on 8/18/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 'सिलसिसा', 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' जैसी सदाबहार फिल्में देने वाले बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म मेकर यश चोपड़ा (Yash chopra) को दुनिया हमेशा याद रखेगी। इंडस्ट्री में किंग ऑफ रोमांस के नाम से मशहूर यश चोपड़ा का हिंदी सिनेमा (hindi cinema) पर बड़ा योगदान रहा है और आगे भी रहेगा। वहीं पीढ़ी दर पीढ़ी सराही जीने वाली वाईआरएफ (YRF) एक ऐसी कंपनी है जिसे दिल खोलकर दर्शकों ने प्यार दिया है। वहीं देखते ही देखते अब इस कंपनी का 50वां साल पूरा होने वाला है।

Birthday Spl. : यश चोपड़ा ऐसे ही नहीं कहलाए थे रोमांटिक फिल्मों के जादूगर

YRF के 50 साल पूरे होने पर बॉलीवुड में 1 साल तक चलेगा जश्न
जी हां, हाल ही में खबर आई है कि आदित्य चोपड़ा (ADITYA CHOPRA) यशराज फिल्म्स के 50वें साल पर कुछ भव्य करने वाले हैं। दरअसल, अपने पिता के 88वें जन्मदिन (yash chopra bdy) के खास मौके पर आदित्य YRF के 50 वर्षों के सफर को वहीं 27 सिंतबर को खुद आदित्य 'वाईआरएफ प्रोजेक्ट 50 के ब्लू प्रिंट' का खुलासा करेगें जोकि पूरे 1 साल तक चलेगा। वहीं खबरें तो यही आ रही हैं कि प्रोजेक्ट 50 के तहत आदित्य करीब 9 नई फिल्मों की अनाउंसमेंट कर सकते हैं। 

ऐसे में आदित्य क्या बड़ा समारोह लेकर आने वाले हैं, फैंस इसका बेसब्री से इंतजार करेंगे। बता दें कि यश चोपड़ा ने कई लोगों को सुपरस्टार बनवाया है जिनमें से पहला नाम बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shahrukh khan) का आता है।

पुण्यतिथि: इस एक्ट्रेस के लुक के लिए यश चोपड़ा ने रिजेक्ट कर डाली थीं मनीष मल्होत्रा की 54 ड्रेस

वहीं देखा जाए तो उनकी ज्यादातर फिल्मों में स्विट्जरलैंड के खूबसूरत नजारों को हमेशा दिखाया जाता है। कहा जाता है कि यश चोपड़ा को यहां समय गुजारना बेहद पसंद था। वहीं ये बात काफी कम लोगों को पता है कि स्विट्‍जरलैंड में उनके नाम पर एक सड़क भी है और वहां पर उनके नाम से एक ट्रेन भी चलाई गई है। इतना ही नहीं वहां की सरकार ने उन्हें सम्मान देते हुए उनकी प्रतिमा भी लगवाई है। 


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.