Sunday, Dec 10, 2023
-->
zarine-is-not-happy-with-film-aksar-2

मेकर्स ने जानबूझ कर छोटे कपड़े पहनने को किया मजबूर, 'Kiss' सीन्स को भी बढ़ाया: जरीन खान

  • Updated on 11/21/2017

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 'अक्सर 2' में एक बार फिर बोल्ड अवतार में नजर आने वाली जरीन खान ने साफ कहा है कि वह इस फिल्म में काम करने को लेकर बिलकुल खुश नहीं थीं। जरीन ने फिल्म निर्माताओं पर शूटिंग के दौरान मनमानी करने के आरोप लगाए हैं। मीडिया रि‍पोर्ट्स के मुताबिक जरीन ने बताया कि कैसे मेकर्स ने उन्हें हर फ्रेम में बिना वजह छोटे कपड़े पहनने को मजबूर किया।

‘पद्मावती’ का विरोध बढ़ता देख दीपिका के बेंगलुरु वाले घर की भी बढ़ाई गई सुरक्षा, देखें Pics

जरीन के मुताबिक मेकर्स चाहते थे कि वह फिल्म के हर एक फ्रेम में छोटे कपड़ों में नजर आए। इसी बात पर जरीन ने सवाल उठाए और मेकर्स के साथ उनकी खूब कहासुनी भी हुई। लेकिन जरीन से ये कहा गया कि वह फिल्म बीच में नहीं छोड़ सकतीं। पिछले दिनों ही दिल्ली में जरीन खान की छेड़खानी का शि‍कार होते होते बचने की खबरें आईं थी। जरीन खान ने इस घटना की विस्तार से जानकारी दी है।

Navodayatimes

जरीन ने कहा, जब 40 से 50 लोगों की भीड़ में वे घि‍री हुईं थीं तब वह समझ गई थीं कि उनके साथ छेड़खानी होने वाली है, लेकिन हैरानी की बात ये थी कि वहां मौजूद मेकर्स को इसकी कोई परवाह नहीं थी और वह बैठकर बीयर पीने में व्यस्त थे।अक्सर 2 के प्रोड्यूसर वरुण बजाज जो कि इंडस्ट्री के मशहूर प्रोड्यूसर श्याम बजाज के बेटे हैं पर जरीन खान ने कई आरोप लगाते हुए उन्हें अनप्रोफेशनल कहा। 

Navodayatimesजरीन ने मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि इस फिल्म को लेकर शुरुआत से ही सबकुछ ठीक नहीं हो रहा था। वह फिल्म में काम करने को लेकर संतुष्ट नहीं थीं। जरीन ने कहा कि फिल्म साइन करने से पहले मेकर्स ने उन्हें कहा कि वह हेट स्टोरी 3 नहीं बना रहे, अक्सर 2 एक क्लीन फिल्म है। 

'पद्मावती' विवाद: कमल हासन ने दिया फिल्म का साथ वहीं योगी ने कहा- भंसाली पर भी हो कार्रवाई

जरीन बोलीं, लेकिन जैसा उन्हें बताया गया मेकर्स ने शूट के दौरान उससे बिलकुल उलट किया। उन्हें ना सिर्फ फिल्म के हर फ्रेम में छोटे कपड़े पहनने के लिए कहा गया जिसकी की बिलकुल जरूरत नहीं थी। जरीन ने कहा कि हद तो तब हो गई जब बिना उन्हें बताए और बिना कि‍सी कारण के 'किस' सीन्स को बढ़ाया गया।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.