Saturday, Sep 30, 2023
-->
Zayed Khan reveals Farah Khan abused the hell out of him on Main Hoon Na sets

जब 'मैं हूं ना' के सेट पर फराह खान ने Zayed Khan को मारी थी चप्पल, एक्टर ने किया खुलासा

  • Updated on 5/1/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फराह खान की फिल्म 'मैं हूं ना' को रिलीज हुए पूरे 19 साल हो गए हैं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। इस एक्शन-कॉमेडी एंटरटेनर में शाहरुख खान और सुष्मिता सेन के अलावा फिल्म में अमृता राव और जायद खान भी लीड रोल में थे। 

'मैं हूं ना' के सेट पर फराह खान ने Zayed Khan को मारी थी चप्पल
वहीं सालों बाद अब जायद खान ने फराह खान के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। जायद ने बताया कि फिल्म का आईकॉनिक सॉन्ग ‘चले जैसे हवाएं’ को शूट करना बेहद मुश्किल था। इस गाने को शूट करने के दौरान मैंने फराह मैम को गुस्सा भी दिला दिया था।'

जायद बताते हैं कि 'गाने के दौरान पहले कैमरे ने अमृता राव को कैप्चर किया और फिर वह मेरी तरफ आ रहा था। ऐसे में मेरे आसपास सारे डांसर्स तैयार था। वहीं जैसी हीं कैमरा मेरी तरफ घूमा तो मैंने बगल में देखा कि एक डांसर बेहोश कर नीचे गिर गया। मुझे समझ नहीं आ रहा था मैं क्या करूं तो मैंने कट बोल दिया।'

जायद आगे कहते हैं कि मेरे कट बोलते ही फराह को बहुत गुस्सा आया। उन्होंने मुझे गाली दी और अपनी चप्पल भी मुझपर फेंक दी। फराह ने चिल्लाते हुए कहा कि 'आप मेरे ब्लडी सेट पर कट नहीं कह सकते मैं कहूंगी कट'। फिर मैंन उनसे कहा कि तुम मुझसे यह कैसे उम्मीद कर सकती हो कि मैं किसी मरने वाले के ऊपर डांस करूं यार। आखिर में जब यूनिट के सदस्यों को पता चलता है कि बेचारा आदमी लेटा हुआ है. उसे बचा लिया गया. फिर हमने इसे फिर से किया और यह बहुत आसानी से हो गया।"


 

comments

.
.
.
.
.