Monday, May 29, 2023
-->
zee cine awards 2023 kartik aryan kiara adwani, alia bhatt, varun dhawan grace the red carpet

Zee Cine Awards में लगा फिल्मी सितारों का मेला, रेड कार्पेट पर दिखा स्टार्स का जलवा

  • Updated on 2/27/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  हिंदी सिनेमा के चाहने वालों के लिए सबसे बड़े अवॉर्ड शो में से एक जी सिने अवॉर्ड्स 2023 का आयोजन किया गया। इस अवॉर्ड शो में बॉलीवुड के कई कलाकरों ने शिरकत करके चार चांद लगा दिए । रेड कार्पेट पर कियारा आडवाणी, पूजा हेगड़े, कार्तिक आर्यन, रश्मिका मंदाना, शाहिद कपूर, टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन के साथ-साथ कई अन्य कालाकर शामिल हुए। 

जी सिने अवॉर्डस में लगा सितारों का मेला
जी सिने अवॉर्ड शो के फंक्शन में पहुंची कियारा आडवाणी रेड कलर के गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थी। एक्ट्रेस की यह तस्वीर इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है। कियारा को स्टार ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसी के साथ आलिया भट्ट भी सी ग्रीन गाउन में कहर ढ़ाती नजर आईं। इस दौरान आलिया को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला। 


इस फंक्शन में अनिल कपूर और कार्तिक आर्यन भी बेहद स्टाइलिश लुक में नजर आए। अनिल कपूर को स्पोर्टिंग एक्टर अभिनेता मेल 'जुगजग जीयो' के लिए अवॉर्ड दिया गया। फैंस इनकी इस तस्वीर पर अपना बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं। इस अवॉर्ड शो में कार्तिक आर्यन को 'भूल भुलैया 2' में शानदार एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल के अवॉर्ड से नवाजा गया।

जी सिने अवॉर्ड में वरुण धवन और नवाजुद्दीन सिद्दिकी भी काफी कूल लुक में दिखाई दिए ।इसके साथ ही इस अवोर्ड शो में कई फिल्मी हस्तियों ने शिरकत की। जिसमें संजना सांघी, सनी लियोनी, बाबिल खान, अनिल कपूर, पल्लवी जोशी, अमीषा पटेल, सनी देओल आदि नजर आए।

comments

.
.
.
.
.