Monday, May 29, 2023
-->
zee studios shooting of their upcoming film godde godde cha

ज़ी स्टूडियोज़ ने वीएच एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर शुरू की अपनी आगामी फिल्म 'गोडडे गोडडे चा ' की शूटिंग

  • Updated on 12/9/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। विश्व में भारतीय क्षेत्रीय सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए ज़ी स्टूडियोज़ लगातार रूप से उभर रहा है। दर्शकों को 'किस्मत 2, मैं व्याह नहीं करोना तेरे नाल' जैसी बड़ी हिट फिल्म्स देने के बाद, वीएच एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर ज़ी स्टूडियोज़ अपनी अगली फिल्म, 'गोडडे गोडडे चा' की शूटिंग शुरु करने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म का टाइटल, पंजाबी बोलचाल पर आधारित है, जिसका अर्थ 'उत्साह' है। हमें यकीन है कि इसके टाइटल की तरह ही फिल्म भी दर्शकों को इसे देखने के लिए उत्साहित करेगी।

फिल्म में सोनम बाजवा, तानिया, गीताज़ बिंद्राखिया और गुरजाज़ मुख्य किरदार निभा रहे हैं। 'गोडडे गोडडे चा' को 'किस्मत 2' फेम जगदीप सिद्धू द्वारा लिखा गया है। फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक विजय कुमार अरोड़ा करेंगे, जो हरजीता और गुड्डियां पटोले जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।

ज़ी स्टूडियोज़ को हाल ही में वर्ष 2022 के लिए बेमिसाल पीटीसी पंजाबी फिल्म अवॉर्ड्स में 36 नॉमिनेशंस प्राप्त हुए हैं।

comments

.
.
.
.
.