Sunday, Jun 04, 2023
-->
Zee Theater presents the series Koi Baat Chale

ज़ी थिएटर पेश कर रहा है सीरिज 'Koi Baat Chale', मुंशी प्रेमचंद की दो कहानियां की जाएंगी प्रस्तुत

  • Updated on 1/19/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। जी थिएटर 22 जनवरी को ड्रामेटिक रिडिंग सीरिज 'कोई बात चले' पेश करने जा रहा है। इस सीरिज में लेखक मुंशी प्रेंचमद द्वारा लिखी गई दो कहानियां 'ईदगाह' और 'गुल्ली डंडा' प्रसतुत की जाएगीं।

इन कहानियों का पाठन विनय पाठक और विवान शाह करेंगे। वहीं प्रसिद्ध टेलीविजन, थिएटर और फिल्म एक्ट्रेस सीमा पाहवा के निर्देशन में ये मानवता और मित्रता से जुड़ी सच्चाईयों और सामाजित असमानताओं की कहानियां उजागर करेंगी। साथ ही वह दर्शाएंगी की किस तरह सहानुभूति और उदारता से हम दुनिया को बेहतर बना सकते हैं। 

बता दें कि 'ईदगाह' की कहानी एक छोटे बच्चे के बारे में हैं जो अपनी दादी को एक खास तोहफा देना चाहता है। वहीं, 'गुल्ली डंडा' एक दोस्ती के बारे में है जो बहुत से उतार चढ़ाव से गुजरती है। ये सीरिज टाटा प्ले थिएटर 
 

comments

.
.
.
.
.