Saturday, Dec 09, 2023
-->
zeenat aman birthday special know unknown fact about actress

B'Day Spl: पत्रकारिता छोड़ फिल्मी दुनिया में आई थीं Zeenat Aman, अधूरी रही सच्चे प्यार की तलाश

  • Updated on 11/19/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। 70 के दशक की ऐसी अदाकारा जिसके चर्चे आज भी लोगों की जुबां पर रहते हैं। बॉलीवुड पर अपनी खूबसूरती और बेहतरीन एक्टिंग से राज करने वाली जीनत अमान 19 नवंबर 2023 को अपना 72वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। जीनत हिंदी सिनेमा की उन चुनिंदा एक्ट्रेसेस में शुमार हैं, जो हमेशा से ट्रेंड सेटर रही हैं। सिनेमा के पारंपरिक रुख को बदलने का श्रेय सबसे पहले उन्हें ही जाता है। उस समय जब ज्यादातर अभिनेत्रियां ट्रेडिशनल आउटफिट्स में नजर आती थीं, तब जीनत फिल्मी दुनिया से लेकर पर्सनल लाइफ में भी वेस्टर्स ड्रेस में दिखाई देती थीं।आज एक्ट्रेस के बर्थडे पर हम आपको उनकी जिंदगी के कुछ अनसुने किस्से बताने जा रहे हैं।

पत्रकार से मॉडल बनीं थीं जीनत अमान
मुबंई में जन्मीं जीनत अमान की शुरुआती शिक्षा पंचगनी में पूरी हुई। इसके आगे की पढ़ाई के लिए वह लॉस एंजिल्स चली गईं। अमेरिका के बाद वह यूरोप में पली-बढ़ीं। एक्ट्रेस जब 13 साल की थीं तभी उनके पिता का निधन हो गया था, जो बॉलीवुड में स्क्रिप्ट राइटिंग का काम किया करते थे। पढ़ाई बीच में छोड़ने के बाद जीनत ने पहले फेमिना मैगजीन में लिखा शुरु कर दिया। यहीं से उनका झुकाव फैशन की दुनिया की तरफ बढ़ने लगा।

पत्रकारिता के बाद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और देखते ही देखते ग्लैमर वर्ल्ड में उनके चर्चे होने लगे।महज 19 साल की उम्र में जीनत ने फेमिना मिस इंडिया और मिस एशिया पेसिफिक इंटरनेशनल का खिताब जीत लिया। यह उपलब्धि अपने नाम करने वाली जीनत पहली साउथ एशियाई महिला थीं। दुनियाभर में एक्ट्रेस के नाम छा गया।

अधूरी रही सच्चे प्यार की तलाश
1970 में जीनत अमान ने 'द एविल विदिन' से फिल्म इंडस्ट्री में बतौर अभिनेत्री कदम रखा। इसके एक साल बाद उनकी हिंदी फिल्म 'हलचल' रिलीज हुई। बाद में जीनत ने अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, देव आनंद और राजेश खन्ना जैसे एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर की। फिल्मों के साथ जीनत की पर्सनल लाइफ भी खूब सुर्खियों में रही। हालांकि एक्ट्रेस का प्यार कभी मुकम्मल नहीं हुआ। बता दें कि जीनत ने दो शादियां रचाईं, लेकिन दोनों ही रिश्तों में उन्हें सिर्फ दर्द ही दर्द मिला। 

पहली शादी में मिले गहरे घाव
जीनत ने पहली शादी संजय खान से की, जो उस समय चार बच्चों के पिता थे। हालांकि कुछ समय बाद ही दोनों के रिश्ते बिगड़ने लगे। यहां तक कि संजय ने जीनत पर हाथ उठाना भी शुरु कर दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक बार संजय ने एक्ट्रेस को इतनी बुरी तरह मारा था कि उनकी एक आंख की रोशनी तक चली गई थी। 

पहली शादी के बाद जीनत अमान ने मजहर खान से साल 1985 में दूसरी बार शादी रचाई। हालांकि इस शादी में भी एक्ट्रेस को प्यार और सम्मान नहीं मिला। दो बच्चों के पेरेंट्स बनने के बाद दोनों के रिश्ते खराब मोड़ पर आ गए। एक बार फिर जीनत के साथ मार-पीट होने लगी। हालांकि इस बार जीनत कुछ करतीं उससे पहले ही मजहर का निधन हो गया। 

comments

.
.
.
.
.