Wednesday, May 31, 2023
-->
5 daily habits to increase lifespan by 10 years

इन 5 अच्छी आदतों को अपनाने से 10 साल तक बढ़ जाएगी आपकी उम्र

  • Updated on 1/15/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आइए आज आपको बताएंगे ऐसी 5 अच्छी आदतें जिससे आप अपनी उम्र दस साल आगे बढ़ सकती हैं। इन आदतों से आप कैंसर, हार्ट डिजीज और टाइप 2 डायबीटीज जैसी क्रॉनिक बीमारियों से भी बच सकते हैं।

health

​स्मोकिंग को कहें अलविदा
बता दें स्मोकिंग किसी भी व्यक्ति के लिए सही नहीं होती। इसलिए आपको सिगरेट नहीं पीनी चाहिए। बता दें अगर आपकी उम्र बढ़ रही है तो आपको सिगरेट का बिलकुल भी सेवन नहीं करना चाहिए। इससे आपके फेफड़ों और हार्ट को नुकसान पहुंच सकता है।

उपचार राशि नाकाफी, अभाव में दम तोड़ रहे हैं कैंसर मरीज

health

बैलेंस्ड डायट का करें सेवन
सेहत के लिए अनहेल्दी खाना बिलकुल भी अच्छा नहीं होता। बाहर का खाना या फास्टफूड आपकी हेल्थ के खराब कर सकता है इसलिए फ्रेश फ्रूट्स और सब्जियां, साबुत अनाज जैसी चीजों को डेली डायट में शामिल करें।

health

30 मिनट एक्सर्साइज डेली

हेल्थ को सही रखने के लिए बेहद जरूरी है कि आप हर दिन कम से कम 30 मिनट की फिजिकल ऐक्टिविटी जरूर करें।
इसके साथ ही आपको रनिगं, वॉकिंग, साइक्लिंग, स्वीमिंग जैसी जरुरी चीजें भी करनी चाहिए।

ये 3 आयुर्वेदिक तेल करते हैं कैंसर से लड़ने में मदद, जानिए इसके बेहतरीन लाभ

health

बीएमआई और वजन रखें कंट्रोल में
याद रखें वजन को कंट्रोल करना बहुत जरुरी है। इससे आपकी हेल्थ भी सही रहती है। ध्यान रखें कि आपका BMI 18.5 से 24.9 के बीच ही रहे और इससे ज्यादा आगे न हो।

health

ऐल्कॉहॉल की मात्रा पर रखें कंट्रोल
ज्यादा ऐल्कॉहॉल भी हेल्थ के लिए बेहद हानिकारक है। इसलिएमहिलाओं के लिए हर दिन वाइन का 1 छोटा गिलास और पुरुषों के लिए बियर की 1 पाइंट सही है। इससे ज्यादा न पिंए।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.