Monday, Mar 27, 2023
-->
5 health benefits of clove jsrwnt

दांत के दर्द से लेकर पेट की कई परेशानियों का रामबाण इलाज है लौंग

  • Updated on 2/1/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। यूं तो लौंग छोटी सी है, लेकिन इसके फायदे अनगिनत हैं। लौंग सिर्फ खाने का स्‍वाद और खुश्‍बू ही नहीं बढ़ाती बल्‍कि लौंग दात के दर्द में और पेट की कई समस्याओं में बेहद मददगार है। यही नहीं मुंह से बदबू आने की समस्या को भी लौंग दूर करती है। इसमें एंटीऑक्‍सीडेंट और एंटीबैक्‍टीरियल तत्‍व पाए जाते हैं, जो बहुत गुणकारी हैं।

लौंग को लंबे समय तक डाइट में शामिल किया जाए तो यह साइनस जैसी बीमारी से काफी हद तक राहत दिला देगी।आप साबुत लौंग को सूंघकर भी इसका फायदा ले सकते हैं। गर्म पानी में रोजाना तीन-चार चम्‍मच लौंग का तेल मिलाकर पीने से इंफेक्‍शन नहीं होता है।

2 लौंग और चुटकी भर कपूर पीसकर नारियल तेल में मिला लें। इससे सिर की मालिश करें तो आपका सिर दर्द ठीक हो जाएगा।

Title

लौंग एंटीसेप्टिक है। यह अपच को ठीक करने के साथ ही आपको उल्‍टी और मिचली से भी राहत दिलाता है। यह प्रेग्‍नेंट महिलाओं के लिए तो बहुत ही फायदेमंद है। प्रेग्‍नेंसी के शुरुआती महीनों में ज्‍यादातर महिलाओं को सुबह के वक्‍त उल्‍टी की श‍िकायत रहती है। ऐसे में उन्‍हें लौंग चूसने की सलाह दी जाती है।

2 लौंग और 4-5 तुलसी के पत्ते एक कप पानी में उबाल कर शहद मिलाकर पिएं इससे सर्दी जुकाम ठीक हो जाएगा।

काले अंगूर के इतने जबरदस्त फायदे जानकर हैरान हो जाएंगे आप

Title

लौंग का फेस पैक बना सकते हैं या अपनी क्रीम में मिलाकर भी इसका इस्‍तेमाल कर सकते हैं। लौंग के तेल में एंटी-माइक्रोबियल तत्व होने के कारण ये कील-मुंहासों को भगाने में काफी मददगार है। साथ ही यह इन मुंहासों को आपके चेहरे पर फैलने से भी रोकता है। 

लौंग गैस्ट्रिक रस के स्राव में सुधार लाकर पाचन की प्रक्रिया को सुधारता है। लौंग पेट की कई परेशानियों में फायदा करता है जैसे गैस, जलन, अपच और उल्‍टी होने पर  इससे छुटकारा दिलाने में मददगार है।

छोटे बच्चों में निमोनिया खतरनाक, पढ़ें लक्षण और जाने क्या करें क्या नहीं

ज्‍यादातर टूथपेस्‍ट में लौंग एक प्रमुख इंग्रिडेंट होता है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि लौंग दांत दर्द में राहत देता है। लौंग में कुछ समय के लिए दर्द को दबाने की ताकत होती है। अगर आपके दांत में तेज दर्द हो तो रूई के फाये में थोड़ा सा लौंग का तेल लगाएं और फिर जिस दांत में दर्द हो रहा है वहां पर इसे लगाएं. आपको तुरंत राहत मिलेगी।

Title

यह ब्‍लड शुगर लेवल को कंट्रोल कर डायबिटीज के रोगियों को सेहतमंद बनाती है। आयुर्वेद में डायबिटीज के इलाज में लौंग का इस्‍तेमाल किया जाता है।

यहां पढ़ें हेल्थ से जुड़ी अन्य खबरें...

दूध पिलाने वाली मां को नहीं करना चाहिए इन चीजों का सेवन, बच्चों के लिए हो सकते हैं खतरनाक

मोमोज खाने के हैं शौकीन तो जान लिजिए इससे सेहत पर पड़ने वाले नुकसान के बारे में

पढ़ें, ब्रेकफास्ट में Bread खाने के नुकसान, साथ ही जानें कौन सी ब्रेड होती है सेहत के लिए फायदेमंद

वजन कम करने का बेहतरीन स्नैक्स है मूंगफली, ऐसे करें मूंगफली का उपयोग

कोरोना वायरस की रिकवरी में मदद करेंगे ये फूड, इन चीजों को करें खाने में शामिल

गाजर के है अनगिनत फायदे, कैंसर से भी रहेंगे कोसो दूर

सर्दियों में स्किन और बालों का रखें इस तरह ध्यान, सभी प्रॉब्लम्स होंगी दूर

इन चीजों को करेंगे डाइट में शामिल तो रहेंगे पूरा दिन एनर्जी से फुल

अगर आप हैं कनफ्यूज कि नाभि में कौन सा लगाए तेल- बादाम, सरसों या तिल, यहांं पढ़ें सबके फायदें

50 की उम्र के बाद इन चीजों को जरूर करें डाइट में शामिल, सेहत को होंगे बहुत फायदें

भूलकर भी खाली पेट न खाएं ये चीजें, सेहत को फायदे की जगह पहुंचाएंगी नुकसान

सर्दियों में गुड़ खाने के इतने सारे फायदे जान हैरान हो जाएंगे आप

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.