Saturday, Jun 03, 2023
-->

रिसर्च में हुआ साबित कैंसर के कीटाणु को खत्म करेगा अश्वगंधा

  • Updated on 4/25/2017

Navodayatimesनई दिल्ली/ब्यूरो।  अभी तक आपके स्वास्थ्य और सुंदरता के लिए फायदेमंद साबित होने वाली जड़ी-बूटी अश्वगंधा अब कैंसर रोगियों को भी निरोगी बनाने के लिए इस्तेमाल होगी। अश्वगंधा में शरीर के डेड सेल को खत्म करने की पूर्ण क्षमता है। कैंसर रोगियों के लिए वरदान साबित होनेे वाली इस अश्वगंधा आयुर्वेद औषधि को महत्वूर्ण साबित करने की खोज आईआईटी दिल्ली के शोधकर्ताओं ने की है। इसकी जानकारी के लिए रिसर्च टीम ने 20 अप्रैल 2017 को एक रिपोर्ट जारी कर इसकी जानकारी दी। जिसको ‘सेल डेथ एंड डिजीज’ का नाम दिया गया है।

गर्मियों में शौक से नींबू पानी पीने वाले हो जाएं सावधान, हो सकते हैं बीमार!

आईआईटी दिल्ली ने एक शोध कर अश्वगंधा को कैंसर के कीटाणुओं को मारने का सबसे असरदार उपचार बताया है। पिछले सात सालों से हो रही इस शोध को आईआईटी दिल्ली ने जापान की एआईएसटी टीम के साथ मिलकर किया। शोध को लेकर आईआईटी वैज्ञानिक बताते हैं डब्लूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार विश्व में सबसे ज्यादा मृत्यु दर कैंसर रोगियों की है। जिसका इलाज इस रोग को पूरी तरह खत्म नहीं करता साथ ही इलाज कैमिकल बेस्ड है जिससे शरीर पर अन्य दुष्प्रभाव भी तेजी से पनपने लगते हैं। इसका ट्रीटमेंट सक्सेस रेट भी काफी कम है।

इसको लेकर कई रिसर्च देश भर में चल रही हैं। एनईडब्लू (नेचुरल एफिसिएंट एंड वेलफेयर) एंटी कैंसर ड्रग जो कि कैमिकल रहित हो इसको इस्तेमाल में लाने पर काम किया जा रहा है। वहीं शोधकर्ताओं ने अश्वगंधा को एक वैज्ञानिक नाम विथानिया सोमनिफेरा दिया है।

अगर आपको मच्छर काटते हैं ज्यादा तो जानिए साइंटिफिक वजह

वैज्ञानिक इस औषधि को काफी कारगर मानते हैं। आईआईटी की रिसर्च टीम और जापान की टीम की माने तो अश्वगंधा को एक आयुर्वेदिक औषधि के क्षेत्र में काफी कारगर औषधि माना है। जो सिर्फ भारत में ही पाई जाती है। रिसर्च को आईआईटी के बायोटेक्नॉलाजी (डीबीटी, इंडिया), नेशनल इंस्ट्टियूट ऑफ एडवांस इंडस्ट्रियल साइंस एंड टेक्नॉलाजी (एआईएसटी, जापान) के साथ आईआईटी दिल्ली के डा.रेनु वाधवा, डॉ. सुनील कौल ने स्टडी को पूरा किया। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.