Friday, Sep 22, 2023
-->

इन टाइप के कैंसर से रहे सावधान क्योंकि इनके कोई शुरुआती लक्षण नहीं होते

  • Updated on 1/23/2017

Navodayatimesनई दिल्ली/टीम डिजिटल। कैंसर शरीर में कोशिकाओ के अनियंत्रित रूप से वृद्धि के कारण होता है। कोशिकाओं की बढ़ती हुई संख्या ऊतको मार देती हैं । इसके साथ शरीर के अंगो की क्रियाविधि को रोक देती है । कैंसर कई प्रकार के होते हैं ।  स्तन कैंसर, कोलन कैंसर,रक्त कैंंसर सही हो जाते है और इन कैंसर के छुटकारा भी मिल जाता है। लेकिन इसके बारे मे सही समय पर जानकारी हो जाये तो ।

दोनों बाजुओं की बीपी में अंतर, बढ़ सकता है दिल का खतरा

यदि हमें इसकी जानकरी सही समय पर नहीं होती है तो बीमारी के चरण बढ़ जाता है। ऐसे में इस बीमारी ठीक होने की संभावना कम हो जाती है। और कैंसर के मरीज के ठीक होने में असरकारक जो चीज हैं वह है उसकी सकारात्मक सोच और अच्छा महौल। हम आपके ऐसे कैसर के बारे में बता रहे है जिनके प्रांरम्भिक लक्षणो के बारे में पता नही चल पाता है ।
 

प्रोटेस्ट कैंसर-
प्रोटेस्ट कैंसर के होने को कोरएा प्रोटेस्ट ग्रथियां है जो पुरूषों में पायी जाती है। इस प्रकार कीे समस्या अक्सर 50 की उम्र में होती है । इस प्रकार के कैंसर के शुरूआती लक्षण के बारे जानना बहुत मुश्किल है क्योंकि इसके कोई भी लक्षण हमारे सामने दिखाई नही दते है ।

आप में भी हैं ये आदतें तो तुरंत बदलें, नहीं तो हो सकते हैं डिप्रेशन का शिकार
 

 कोलेन कैंसर-
कोलेन कैसर आंतो में होने वाला कैंसर है । यह मेल और फीमेल दोनो में होता है। इसके शुरूआती लक्षण जल्दी उभर कर सामने नही है। शुरूआत में हल्का सा दर्द या ऐंठन होती है। जो सामान्य सी बात है । इसलिए लोग इस पर इतना गौर नहीं करते है। इस केस में कई बार लोगो केा लगता है कि उन्हे अल्सर होक गया है। 
 

टेस्टी कुलर कैसर-
इस प्रकार को कैसर सिर्फ पुरूषों मे होता है। यह पुरूषो के नजनांगो का एक हिस्सा होता है । यह कैसर साइलेंट किलर होता  है। इसके कोई लक्षण उभर कर सामने नहीं आते हैं । इस कैसर को शुरू में पता लगाना बहुत मुश्किल है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.