Wednesday, Mar 29, 2023
-->
blind-pimple-then-follow-these-simple-home-tips

अगर आप भी हैं Blind Pimples से परेशान तो अपनाएं ये पांच आसान तरीके

  • Updated on 1/19/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। आज की तनाव भरी जिंदगी में खान-पान, प्रदूषण(polution), मेकअप (mekup) की वजह से चेहरा खराब होने लगता है। पिंपल्स और टैनिंग से चेहरे की रौनक जाने लगती है। कुछ पिंपल तो ऐसे होते हैं, जो स्किन के अंदर होते हैं और आप उनका कुछ नहीं कर सकते। लेकिन कुछ बदलाव करके आप ब्लाइंड पिपंल्स (blind pimples) से छुटकारा पा सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे ब्लाइंड पिंपल्स क्या होते हैं और इनके उपचार क्या है।

ब्लाइंड पिंपल्स स्किन के बाहर नहीं बल्कि अंदर होते है। इन पिपंल्स की शुरूआत का खुला प्वाइंट कहीं दिखता नहीं। ये बहुत सख्त होते हैं और इन पिंपल्स को दबाने पर दर्द भी होता है।

Title

- टी ट्री ऑयल को आमतौर पर पिंपल के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि इसमें मौजूद जीवाणुरोधी गुण ब्लाइंड पिंपल्स को जड़ से खत्म कर सकता है। इस तेल को खासतौर पर माथे, गाल, ठुड्डी और होंठ के ऊपर होने वाले मुंहासों के इलाज में बेहद कारगर माना जाता है। इसे सीधे त्वचा पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। पहले दो चम्मच टी ट्री ऑयल को एक चम्मच बादाम तेल के साथ मिलाएं। इसके बाद कॉटन से त्वचा के प्रभावित हिस्से पर लगाए। अगले दिन सुबह पानी से इसे धो लें।

दूध पिलाने वाली मां को नहीं करना चाहिए इन चीजों का सेवन, बच्चों के लिए हो सकते हैं खतरनाक

- पिंपल पर बर्फ रगड़ने से उसकी सूजन कम होती है और वो धीरे-धीरे ठीक होने लगते हैं। अगर पिंपल निकलने की शुरुआत होते ही ये नुस्खा आजमाया जाए, तो इससे बहुत फायदा होता है।

- यह एक चमत्कारी मास्क है, जो मुंहासों को आसानी से हटाता है। यह एक प्राकृतिक एंटीबायोटिक है, जो पिंपल पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारता है। इसमें हाइड्रेटिंग गुण भी होते हैं, जिससे त्वचा स्वस्थ होती है।

Title

- स्वस्थ और पोष्टिक आहार का ही सेवन करें व जंक फूड न खाएं।

मोमोज खाने के हैं शौकीन तो जान लिजिए इससे सेहत पर पड़ने वाले नुकसान के बारे में

- तेज धूप से बचें और केमिकल युक्त त्वचा उत्पादों का इस्तेमाल छोड़, प्राकृतिक स्किनकेयर उत्पादों का ही इस्तेमाल करें।

- हमेशा हाइड्रेट रहें और रोजाना 8-12 गिलास पानी पीएं।

पढ़ें, ब्रेकफास्ट में Bread खाने के नुकसान, साथ ही जानें कौन सी ब्रेड होती है सेहत के लिए फायदेमंद

Title

-एलोवेरा एक ऐसा गुणकारी पदार्थ है जो त्वचा से जुड़ी लगभग हर समस्या में काम आता है। एलोवेरा के पौधे से ताजा पत्ती को काटे. पत्ती को छीलकर एलोवेरा जेल को सीधे त्वचा के प्रभावित हिस्से पर लगाएं. रातभर इसे ऐसे ही छोड़ दें और सुबह धो लें।

यहां पढ़ें हेल्थ से जुड़ी अन्य खबरें...

दूध पिलाने वाली मां को नहीं करना चाहिए इन चीजों का सेवन, बच्चों के लिए हो सकते हैं खतरनाक

मोमोज खाने के हैं शौकीन तो जान लिजिए इससे सेहत पर पड़ने वाले नुकसान के बारे में

पढ़ें, ब्रेकफास्ट में Bread खाने के नुकसान, साथ ही जानें कौन सी ब्रेड होती है सेहत के लिए फायदेमंद

वजन कम करने का बेहतरीन स्नैक्स है मूंगफली, ऐसे करें मूंगफली का उपयोग

कोरोना वायरस की रिकवरी में मदद करेंगे ये फूड, इन चीजों को करें खाने में शामिल

गाजर के है अनगिनत फायदे, कैंसर से भी रहेंगे कोसो दूर

सर्दियों में स्किन और बालों का रखें इस तरह ध्यान, सभी प्रॉब्लम्स होंगी दूर

इन चीजों को करेंगे डाइट में शामिल तो रहेंगे पूरा दिन एनर्जी से फुल

अगर आप हैं कनफ्यूज कि नाभि में कौन सा लगाए तेल- बादाम, सरसों या तिल, यहांं पढ़ें सबके फायदें

50 की उम्र के बाद इन चीजों को जरूर करें डाइट में शामिल, सेहत को होंगे बहुत फायदें

भूलकर भी खाली पेट न खाएं ये चीजें, सेहत को फायदे की जगह पहुंचाएंगी नुकसान

सर्दियों में गुड़ खाने के इतने सारे फायदे जान हैरान हो जाएंगे आप

comments

.
.
.
.
.