नई दिल्ली /नेशनल ब्यूरो । कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच आयुष मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) ने विशेष रूप से बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए ‘बाल रक्षा किट’ बनाई है। ये ‘बाल रक्षा किट’ बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहायक है और इसके इस्तेमाल से बच्चों को संक्रमण के माहौल में भी सुरक्षित रखा जा सकता है। अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) की निदेशक डॉ. तनुजा नेसारी की माने तो बच्चों को काढ़ा और अन्य दवाइयां लेने में समस्या होती है, इसलिए ‘बाल रक्षा किट’ बनाई गयी है| इस किट में एक सिरप भी है, जिसके इस्तेमाल से बच्चों को तीसरी लहर के खतरे से बचाने में बहुत मदद मिल सकती है। ये सभी दवाएं उत्तराखंड में स्थित भारत सरकार के एक संयत्र इंडियन मेडिसिन्स फार्मास्यूटिकल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IMPCL) में निर्मित की गई हैं।
आयुष मंत्रालय के मार्गदर्शन में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान इसके पहले स्वास्थ्य रक्षा किट, आरोग्य रक्षा किट और आयु रक्षा किट भी बना चुका है जिसमें च्यवनप्राश, अणु तेल, संशमनी वटी और काढ़ा शामिल था| चूंकि काढ़ा कड़वा होता है और इसे लेने में बच्चों को परेशानी होती है, इसलिए काढ़े का सिरप बनाया गया है जिसमें सर्दी, खांसी, ज़ुकाम से बचाने के लिए कुछ अन्य औषधियों का मिश्रण भी किया गया।
तुलसी, गिलोय, दालचीनी, मुलेठी, मुनक्का जैसी औषधियों का प्रयोग
इस सिरप को तैयार करने में तुलसी, गिलोय, दालचीनी, मुलेठी, मुनक्का जैसी औषधियों का प्रयोग किया गया है। साथ ही इस किट में अणु तेल, सितोपलादि, च्यवनप्राश भी है जिसके नियमित सेवन से बच्चों की इम्यूनिटी बढ़ जाती है। इस किट को आयुष मंत्रालय की गाइडलाइंस को ध्यान में रखकर बनाया गया है। गौरतलब है कि भारत में अभी बच्चों के लिए कोई भी वैक्सीन नहीं आई है, ऐसे में ये किट बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए अहम साबित हो सकती है। ‘बाल रक्षा किट’ 16 साल की उम्र तक के बच्चों को दी जाएगी
AIIA की निदेशक डॉ. तनुजा नेसारी ने बताया कि ये ‘बाल रक्षा किट’ 16 साल की उम्र तक के बच्चों को दी जाएगी| "2 नवंबर को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के मौके पर दिल्ली के 10 हजार बच्चों को इसे मुफ्त बांटा जाएगा। इसके साथ ही हम 5 हजार बच्चों को सुवर्णप्राशन (स्वर्ण प्राशन) भी करवाएंगे। इसके लिए हमने दिल्ली के सभी स्कूलों से संपर्क किया है, जो भी इच्छुक होंगे हम उन्हे ये मुहैया करवाएंगे।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
Bday Spl: जिस लड़की से खूब लड़ते-झगड़ते थे Ramcharan, उसी से हो गया...
परिणीति संग जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे Raghav Chadha, रोका की...
Dostana 2 में कार्तिक को रिप्लेस करेगा या एक्टर, तब्बू से है खास...
Bhojpuri एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने किया Suicide, वाराणसी के होटल में...
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पर बनने जा रही फिल्म, प्रोड्यूसर ने...
Alia Bhatt ने Jr NTR के बच्चों के लिए भेजा यह खास तोहफा, एक्टर ने...
PICS: कियारा ने फिल्म RC15 की टीम के साथ सेलिब्रेट किया Ram Charan का...
Bday Spl: जब 56 साल की उम्र में बेेटे के खातिर Prakash Raj ने की थी...
अब बिनी High Heels के छोटी हाइट वाली लड़कियां लगेंगी लंबी, पढ़ें ये...
जब सभापति ने AAP नेता राघव चड्ढा से लिए मजे, कहा- 'आप सोशल मीडिया पर...