Wednesday, Mar 29, 2023
-->
foods-for-teeth-whitening-and-the-best-food-for-strong-bones-jsrwnt

दांतों का पीलापन दूर करने और हड्डियों को मजबूत रखने के लिए करें इन चीजों का सेवन

  • Updated on 2/11/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। सफेद और चमचमाते दांत किसे पसंद नहीं होते। लेकिन बहुत कम लोगों के दांत सफेद होते हैं, ज्यादातर लोग दांतो के पीलेपन से परेशान होते हैं। सिर्फ ब्रश करने से दांत नहीं चमकते। इसके लिए आपको अपने आहार में बदलाव करता पड़ता है। आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे फूड्स के बारे में जिन्हें खाने से दांतो में चमक और हड्डियों में मजबूती आती है।

अंडा 
सुपरफूड माने जाने वाले अंडे में हर शेल के भीतर चार ग्राम अमीनो एसिड की भारी मात्रा होती है और प्रोटीन भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए अंड़े का सेवन जरूर करें। 

हल्दी दूध
हल्दी गठिया के दर्द में बहुत मददगार है। हल्दी में पाए जाने वाले एंटी इंफ्लेमेटरी गुण जोड़ों के दर्द में आराम पहुंचाते हैं। प्रोटीन और कैल्शियम का सही संयोजन दूध है। दूध के अलावा अन्य सभी डेयरी उत्पाद आपकी हड्डियों के लिए काफी लाभदायक होते हैं।

Title

ओट्स
ओट्स में भारी मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है। इससे हड्डियों को मजबूती मिलती है। इसमें प्रोटीन के अलावा मैग्नीशियम, मैंगनीज और विटामिन बी 1 भी पाए जाते हैं।

मीट, मछली और चिकन
चिकन में प्रोटीन उच्च मात्रा में पाया जाता है। इससे हड्डियों को मजबूत बनाने और दातों को नेचुरल चमक देने में सहायता मिलती है। अगर आप हफ्ते में दो दिन चिकन का सेवन करते हैं तो आपको ये दो फायदे आसानी से मिल सकते हैं।

Title

ब्रोकली
ब्रोकली का सेवन करने से दांत हेल्दी और हड्डियां मजबूत होती हैं। ब्रोकली में बहुत मात्रा में प्रो‍टीन पाया जाता है। इसमें मौजूद विटामिन बी1, बी 2 ,बी 6 के साथ पोटैशियम, मैगनिशियम, जिंक, फास्फोरस, आयरन आदि बदलते मौसम में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ता है। इसके अलावा इसमें मौजूद फाइबर पाचन क्रिया को सही रखता है और मोटापे को भी कम करता है।

यहां पढ़ें हेल्थ से जुड़ी अन्य खबरें...

दूध पिलाने वाली मां को नहीं करना चाहिए इन चीजों का सेवन, बच्चों के लिए हो सकते हैं खतरनाक

मोमोज खाने के हैं शौकीन तो जान लिजिए इससे सेहत पर पड़ने वाले नुकसान के बारे में

पढ़ें, ब्रेकफास्ट में Bread खाने के नुकसान, साथ ही जानें कौन सी ब्रेड होती है सेहत के लिए फायदेमंद

वजन कम करने का बेहतरीन स्नैक्स है मूंगफली, ऐसे करें मूंगफली का उपयोग

कोरोना वायरस की रिकवरी में मदद करेंगे ये फूड, इन चीजों को करें खाने में शामिल

गाजर के है अनगिनत फायदे, कैंसर से भी रहेंगे कोसो दूर

सर्दियों में स्किन और बालों का रखें इस तरह ध्यान, सभी प्रॉब्लम्स होंगी दूर

इन चीजों को करेंगे डाइट में शामिल तो रहेंगे पूरा दिन एनर्जी से फुल

अगर आप हैं कनफ्यूज कि नाभि में कौन सा लगाए तेल- बादाम, सरसों या तिल, यहांं पढ़ें सबके फायदें

50 की उम्र के बाद इन चीजों को जरूर करें डाइट में शामिल, सेहत को होंगे बहुत फायदें

भूलकर भी खाली पेट न खाएं ये चीजें, सेहत को फायदे की जगह पहुंचाएंगी नुकसान

सर्दियों में गुड़ खाने के इतने सारे फायदे जान हैरान हो जाएंगे आप

comments

.
.
.
.
.