Friday, Mar 31, 2023
-->
health tips in winters drink tea made from these 5 healthy things jsrwnt

Winters में पिएं इन 5 हेल्दी चीजों से बनी चाय, एनर्जी देने के साथ करेंगी बहुत फायदा

  • Updated on 2/3/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ज्यादातर लोगों को सर्दियों (winters) में चाय (tea) पीना काफी पसंद होता है। सर्दियों में गर्म-गर्म चाय पीने में मजा भी आता है और शरीर को गर्मी भी मिलती है। अगर ऐसा हो कि आप चाय भी पिएं और वो भी अलग- अलग तरह की जो आपके हेल्थ को फायदा भी पंहुचाए। आज हम आपको इसी तरह की कई चाय के बारे में बताएंगे जो कैफीनयुक्त चाय से बहुत बेहतर हैं। 

ग्रीन टी 

ग्रीन टी वजन घटाने के लिए काफी फेमस है। इसमें दूध, शक्कर कुछ नहीं होता बस ग्रीन टी के बैग को गरम पानी में डालकर चाय बन जाती है। हेल्थ कॉन्शियस लोग नॉर्मल चाय की बजाय ग्रीन टी पीना पसंद करते हैं।

Title

यलो टी

यह चाय चीन से इजाद हुई इसमें पीली चाय की पत्तियां डालकर दो से पांच मिनट के लिये उबालें और मीठा पसंद है, तो इसमें थोड़ा शहद मिला ले बस आपकी चाय तैयार है। 

पुदीना टी

यह चाय आपके डाइजेशन सिस्टम के लिए बहुत अच्छी है। इसे बनाने के लिए पुदीने की पत्तियों को पानी में उबाला जाता है और इसमें भी शक्कर की जगह आप शहद डाल सकते हैं।

Title

रास्पबेरी टी

यह एक हर्बल चाय है, जो दवा के समान है। डिलीवरी के समय यह महिलाओं को पिलाई जाती है। वैसे यह चाय कोई भी पी सकता है।

दालचीनी टी
दालचीनी बहुत गुणकारी है। पीसीओएस से लेकर डायबिटीज कंट्रोल तक सबमें फायदेमंद है। दालचीनी की चाय एंटीऑक्सिडेंट है और सूजन को नियंत्रित कर सकती है। इसमें शहद का इस्तेमाल करें।

health

रोज टी

यह चाय गुलाब की पंखुड़ियों से तैयार होती है। यह चाय आपकी स्किन को सॉफ्ट बनती है। 

टरमरिक टी
हल्दी दवा के समान है, यह आपकी इम्यूनिटी को बढ़ाती है। इससे सूजन व जोड़ों के दर्द में फायदा होता है। हल्दी की चाय बहुत फायदेमंद है।

Title

लौंग टी
लौंग में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। लौंग एंटीऑक्सिडेंट भी है, यह स्वस्थ हेल्दी ब्लड शुगर लेवल को बढ़ाती है। यह दंत स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में भी मदद कर सकता है। 

अदरक टी
अदरक तो मशहूर ही चाय के लिए है। गले के लिए फायदेमंद है। सर्दी, जुकाम में भी फायदा करती है। यह रक्तचाप और रक्त शर्करा को नियंत्रित करने में भी सहायक है।

कैमोमाइल टी
कैमोमाइल चाय आपके दिमाग और शरीर दोनों को आराम देती है और आपको अच्छी नींद आने में मददगार है।

यहां पढ़ें हेल्थ से जुड़ी अन्य खबरें...

दूध पिलाने वाली मां को नहीं करना चाहिए इन चीजों का सेवन, बच्चों के लिए हो सकते हैं खतरनाक

मोमोज खाने के हैं शौकीन तो जान लिजिए इससे सेहत पर पड़ने वाले नुकसान के बारे में

पढ़ें, ब्रेकफास्ट में Bread खाने के नुकसान, साथ ही जानें कौन सी ब्रेड होती है सेहत के लिए फायदेमंद

वजन कम करने का बेहतरीन स्नैक्स है मूंगफली, ऐसे करें मूंगफली का उपयोग

कोरोना वायरस की रिकवरी में मदद करेंगे ये फूड, इन चीजों को करें खाने में शामिल

गाजर के है अनगिनत फायदे, कैंसर से भी रहेंगे कोसो दूर

सर्दियों में स्किन और बालों का रखें इस तरह ध्यान, सभी प्रॉब्लम्स होंगी दूर

इन चीजों को करेंगे डाइट में शामिल तो रहेंगे पूरा दिन एनर्जी से फुल

अगर आप हैं कनफ्यूज कि नाभि में कौन सा लगाए तेल- बादाम, सरसों या तिल, यहांं पढ़ें सबके फायदें

50 की उम्र के बाद इन चीजों को जरूर करें डाइट में शामिल, सेहत को होंगे बहुत फायदें

भूलकर भी खाली पेट न खाएं ये चीजें, सेहत को फायदे की जगह पहुंचाएंगी नुकसान

सर्दियों में गुड़ खाने के इतने सारे फायदे जान हैरान हो जाएंगे आप

comments

.
.
.
.
.