Wednesday, Mar 22, 2023
-->
how-to-get-rid-of-insomnia-without-taking-medicines-jsrwnt

पढ़ें, अनिद्रा के घरेलू उपचार, आसानी से और अच्छी आएगी नींद

  • Updated on 1/22/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आज की भागदौड़ वाली जिंदगी में अनिद्रा (insomnia) की समस्या बहुत आम है। लेकिन इस बीमारी को हल्के में नहीं लेना चाहिए। क्योंकि कुछ समय बाद ये बीमारी और भी बीमारियों को जन्म देने लगती है। आज हम आपको  इंसोमनिया यानी अनिद्रा से बिना दवाईयां खाएं छुटकारा पाने के कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं।  

क्या होती है अनिद्रा 
इसका मतलब है कि आप अपने बिस्तर पर लेटे हैं और कई घंटो तक आपको नींद नहीं आती या नींद आने के कुछ घंटो बाद नींद उचट जाती है और दोबारा नींद नहीं आती।  नींद ने आने से उच्च रक्तचाप, कंजेस्टिव हार्ट फेल्योर, डायबिटीज व अन्य बीमारियां भी होने लगती हैं।

Title

क्यों होती है अनिद्रा 
दौड़भाग, फास्टफूड और टेंशन ये सब अनिंद्रा के कारण हैं। इसके अलावा मानसिक रूप से परेशान लोग भी अनिंद्रा का शिकार होते हैं। 

साबूदाना में छुपा है गुणों का भंडार, अगर आप नहीं खाते तो आज ही से कर दें शुरु

अनिद्रा के घरेलू उपचार

- जब आप बेड पर आएं तो मोबाइल का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। देर रात तक लैपटॉप या टीवी पर फिल्में देखने से भी नींद न आने की समस्या होती है। 

- जो लोग अनिद्रा के शिकार हैं उन्हें अपने बेड पर साफ बेजशिट और साफ पिलो कवर रखने चाहिए। इससे आपको नींद आ जाएगी।

Title

-  रोजाना बेड पर जाने से पहले आधे घंटे की वॉक करें। इससे आपको नींद आने में मदद मिलेगी।

- खाना खाने के तुरंत बाद बेड पर न जाएं और न हीं बेड पर खाना खाएं। 

- जॉगिंग, स्विमिंग या एरोबिक जैसे व्यायाम की आदत डाल लें। ऐसा करने से आपको थकने बाद अच्छी नींद आएगी।और नींद बीच में खुलेगी भी नहीं। 

- अपना पूरा ध्यान घड़ी की तरफ न रखें। घड़ी को अपनी नजर से दूर ही रखें। बार बार घड़ी देखने से भी नींद खराब होती है।  

माइग्रेन के मरीजों के लिए बहुत जरूरी है ये सब चीजे जानना

- अनिद्रा का शिकार होने पर एक या दो हफ्ते तक अपने नींद के पैटर्न को ट्रैक करें। 

Title

- सोने से 4 घंटे पहले तक कैफीनयुक्त (चाय, कॉफी, चॉकलेट) न खाएं। 

- ज्यादा अल्कोहल न लें और सोने से दो घंटे पहले तो बिल्कुल न लें। 

- अगर आपका दिमाग किसी टेंशन में है, तो दिमाग को शांत करने के लिए मेडिटेशन करें, गहरी सांस लें तब आपको नींद आ जाएगी। 

यहां पढ़ें हेल्थ से जुड़ी अन्य खबरें...

दूध पिलाने वाली मां को नहीं करना चाहिए इन चीजों का सेवन, बच्चों के लिए हो सकते हैं खतरनाक

मोमोज खाने के हैं शौकीन तो जान लिजिए इससे सेहत पर पड़ने वाले नुकसान के बारे में

पढ़ें, ब्रेकफास्ट में Bread खाने के नुकसान, साथ ही जानें कौन सी ब्रेड होती है सेहत के लिए फायदेमंद

वजन कम करने का बेहतरीन स्नैक्स है मूंगफली, ऐसे करें मूंगफली का उपयोग

कोरोना वायरस की रिकवरी में मदद करेंगे ये फूड, इन चीजों को करें खाने में शामिल

गाजर के है अनगिनत फायदे, कैंसर से भी रहेंगे कोसो दूर

सर्दियों में स्किन और बालों का रखें इस तरह ध्यान, सभी प्रॉब्लम्स होंगी दूर

इन चीजों को करेंगे डाइट में शामिल तो रहेंगे पूरा दिन एनर्जी से फुल

अगर आप हैं कनफ्यूज कि नाभि में कौन सा लगाए तेल- बादाम, सरसों या तिल, यहांं पढ़ें सबके फायदें

50 की उम्र के बाद इन चीजों को जरूर करें डाइट में शामिल, सेहत को होंगे बहुत फायदें

भूलकर भी खाली पेट न खाएं ये चीजें, सेहत को फायदे की जगह पहुंचाएंगी नुकसान

सर्दियों में गुड़ खाने के इतने सारे फायदे जान हैरान हो जाएंगे आप

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.