Thursday, Mar 23, 2023
-->
know the benefits of fennel for eyesight other health benefits

सौैंफ है आखों के लिए बेहद फायदेमंद, रोशनी बढ़ाने में करता है मदद

  • Updated on 11/20/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बात करें आखों की रोशनी (eyesight) की तो आजकल किसी को साफ नहीं दिखता। आजकल बच्चे पैदा होते नहीं की उसे पहले उनको कम दिखाई देता है। लगातार स्क्रीन देखना इसका एकमात्र कारण से जिससे आखों की रोशनी पर फर्क पड़ता है और लोगों को कम दिखाई देता है। आइए आपको बताते हैं कि इससे कैसे ठीक रहा जा सकता है। इसके लिए सौंफ (Fennel) खाना बेहद लाभदायक होता है। 

health

बता दें सौंफ और बादाम के मिक्शर को खाना रोशनी सही करने में बेहद लाभदायक होता है। सौंफ में कुछ ऐसे एंटीओक्सीडेंटस होते हैं जो रोशनी बढ़ाने में मदद करते हैं। इससे स्मरण शक्ति में भी सुधार आता है।

आखों की समस्या के ये है लक्षण-

-आखें लाल हो जाती है।

- आखों से धुंधला लगता है और अस्पष्ट दिखाई देता है।

आखों के अंदर दर्द, सूजन और खुजली भी रहती है।

health

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.