Sunday, Mar 26, 2023
-->
know-why-one-has-too-pee-more-during-winters

आखिर क्यों लगती है ठंड में बार-बार सूसू, जानें कारण

  • Updated on 11/28/2017

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हमारी बॉडी बिल्कुल मशीन की तरह काम करती है। सब कुछ अपने हिसाब से कर लेती है। खाने की जरूरत होती है, तो भूख लग जाती है। थकान होती है, तो थोड़ी देर सो जाने का मन करता है। ठीक उसी प्रकार से ठंड के मौसम में बार-बार सूसू भी लग जाती है। लेकिन ऐसा क्यों होता है? जानिए इसका कारण।

सावधान ! गाय के दूध से जा सकती है आपके लाडले की जान

जब हमें ठंड लगती है इसका मतलब है कि इंसान का बॉडी का टेंपरेचर गिरने लगता है। ऐसे समय में बॉडी अपनी गर्मी बचाए रखने के लिए कुछ नसों में (खासकर हथेली और पांव वाले हिस्से में) खून का बहाव कम कर देती है। इससे ब्लड प्रेशर बढ़ने लगता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि शरीर में खून की मात्रा तो सेम होती है लेकिन उसके बहाव वाला एरिया कम हो जाता हैं।

वैज्ञानिकों ने की अहम खोज, TB का टीका करेंगे विकसित

बॉडी को इससे बचाने के लिए किडनी ओवर टाईम करने लगती है। वो अपना खून प्यूरीफाई करने का काम तेज कर देती है। इस प्रोसेस को कोल्ड डाइरीसस’ (Cold Diuresis) कहा जाता है। खून ज़्यादा छनेगा, तो बेकार पानी भी ज़्यादा निकलेगा। ये गंदा पानी ब्लैडर में जाकर जमा हो जाएगा। जिससे आपको सूसू करने की जरूरत महसूस होगी। कोल्ड डाइरीसस का प्रोसेस किसी भी उम्र, लिंग, पोस्चर और डाईट वाले व्यक्ति के साथ हो सकता है।

गर्भ में पल रहे बच्चे को रखें मधुमेह से सुरक्षित, जानें कुछ खास बातें

कई बार लोग इस प्रॉब्लम से बचने के लिए पानी पीना भी छोड़ देते हैं। लेकिन उसका इंपैक्ट उल्टा होता, सूसू तो लगती है लेकिन पानी की कमी की वजह से उसका रंग पीला हो जाता है और कभी-कभी जलन की भी शिकायत होने लगती है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.