Wednesday, Mar 29, 2023
-->
lemon water best detox helping in reducing weight loss lever problems

डाइट में शामिल करें नींबू पानी, Weight Loss के साथ-साथ शरीर को मिलेंगे ये फायदे

  • Updated on 2/18/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। नींबू पानी (lemon water) पीने का सबसे अच्छा पदार्थ है। ये हमारी सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद रहता है। इससे आपकी पाचन शक्ति भी सही रहती है। बता दें नींबू में एक तरह का पेक्टिन फाइबर होता है जो आपको ज्यादा भूख नहीं लगने देता। वहीं इससे एक अच्छा डिटॉक्स वाटर भी किया जाता है। डॉक्टर ये भी बताते हैं कि इससे वजन भी काम किया जा सकता है। 

health

नींबू ऐसे करता है वजन कम करने में मदद
बता दें नींबू में सबसे कम कैलरीज होती है इसलिए ये आपका वजन कम करने में मदद करता है। इसी बीच नींबू से जल्दी आपको भूख भी नहीं लगती। आपको पेट भी भरा-भरा लगता है। नींबू आपका मेटाबॉलिज्म भी बढ़ाने में मदद करता है।

ये होते हैं गुर्दों के कैंसर के लक्षण, ऐसे कराए इस बीमारी का इलाज

health

नींबू पानी बनाने की विधि
बता दें नींबू पानी बनाना काफी आसान है। नींबू के रस को गलास में डाल लें, फिर उसे पानी में मिला लें और अच्छे से घोल लें। वहीं अगर आप स्वाद बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आप हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

सेहत के लिए रामबाण चीज है मूली, सलाद में रोज करें इसका सेवन

health

नींबू पानी के अन्य फायदे
नींबू पानी में विटामिन सी, बायोफ्लेवोनॉयड जैसे तत्व होते हैं जो हमारे शरीर के इम्यून सिस्टम को मजबूत करते हैं। वहीं अगर आप नींबू पानी में एक चुटकी नमत मिलाते हैं तो इससे मसूड़ों सी समस्या भी ठीक हो जाती है।

 

comments

.
.
.
.
.