Saturday, Jun 10, 2023
-->
symptoms of colorectal cancer diagnosis treatment

अगर तेजी से घट रहा है वजन, तो हो सकता है बड़ी आंतो का यह कैंसर

  • Updated on 3/9/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कोलोरेक्टल कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसमें शरीर के मलाशय के किसी अंग में कैंसर ट्यूमर हो जाता है। इसमें हमारे शरीर लॉन्ग इंटेस्टाइन बुरी तरह से प्रभावित होती है। आपको बता दें कि कोलोरेक्टल कैंसर के बारे में जागरुगता फैलाने के लिए हर साल मार्च के पूरे महीने में अवेयरनेंस कैंपेन चलाया जाता है। आज हम आपको कोलोरेक्टल कैंसर के बारे में बताने जा रहे हैं। 

कोलोरेक्टल कैंसर के संकेत
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक कोलोरेक्टल कैंसर का सबसे पहला असर आपके पाचन पर पड़ता है। इसीलिए शरीर में डाइजेशन से संबंधित दिक्कतें होनी लगती हैं। 

तेजी से घटता वजन
कोलोरेक्टल कैंसर में शरीर का वजन तेजी से घटना शुरू हो जाता है। यदि आपका वजन भी बिना किसी मेहनत का काम किए लगातार घट रहा है तो यह ट्यूमर के शुरूआती लक्षणों में से एक है। मलाशय में होने वाले कैंसर में यह संकेत सबसे प्रमुख है। जिसे किसी भी हालत में इग्नोर नहीं किया जा सकता है। 

स्टूल में खून का आना
एक रिपोर्ट के मुताबिक यदि आपके पेट में हल्का दर्द रहता है और स्टूल के साथ खून आता है तो यह कोलोरेक्टल कैंसर की तरफ संकेत करता है। इसके साथ ही शरीर में थकान और कमजोरी रहती है तो तुंरत अपने डॉक्टर से सलाह लें और चेकअप कराएं। 

कोलोरेक्टल कैंसर से बचाव में ऐसे बरतें सावधानी
कोलोरेक्टल कैंसर से बचाव करने के लिए आपको अपने खानपान पर पूरी तरह से ध्य़ान देने की जरूरत है। ज्यादा फैट वाली चीजों से परहेज करना, फाइबर का कम सेवन करना, फिजीकल एक्टविटी में कमीं करना और फल और सब्जियों को खाने में कम इस्तेमाल करने से आप इस कैंसर से अपना बचाव कर सकते हैं। आपको शुरूआती सलाह यह दी जाती है कि पेट में किसी तरह की गड़बड़ हो तो तुंरत अपने डॉक्टर से परामर्श लें। 


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.