Friday, Jun 09, 2023
-->
weakened immune  increased covid risk

कमजोर इम्यूनिटी वालों को ज्यादा सताता है कोरोना, यदि आप में है ऐसे लक्षण तो रहें सतर्क

  • Updated on 12/26/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। चीन में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों ने एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ा दी हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना जिस तरह से अपने वैरिएंट्स में संक्रामता ला रहा है वो खतरनाक है। इससे बचाव करने के लिए हम सभी को सतर्क रहने की जरुरत है। आपको बता दें कि कोरोना एप्रोप्रियेट बिहेवियर के साथ आपको अपनी इम्यूनिटी पर भी लगातार ध्यान देने की जरूरत है। रिसर्च के अनुसार जिन लोगों की इम्युनिटी मजबूत होती है उनमें संक्रमण का खतरा कम होता है। आपकी अच्छी इम्यूनिटी कोरोना के साथ कई तरह के वायरल और बैक्टीरियल संक्रमण से भी आपका मजबूती से बचाव करती है। हम आपको ऐसे ही कुछ लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी इम्युनिटी पावर के लिए कम है?

गंभीर बीमारी वाले पेशेंट्स को खतरा
सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ऐंड प्रिवेंशन के अनुसार जिन लोगों में कमजोर इम्यूनिटी होती है वो कोरोना की चपेट में आसानी से आ जाते हैं। ह्रदय रोग, मधुमेह और कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों में इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है जिससे इन लोगों को कोरोना से अधिक खतरा होता है। 

सर्दी जुकाम के लक्षण
आपको बता दें कि सर्दी और जुकाम होना भी कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली की निशानी है। ऐसे लोगों में मौसमी बुखार और संक्रमण का खतरा ज्यादा होता है। इसीलिए सर्दी और जुकाम से बचकर रहना चाहिए।

कमजोरी और थकान होना
शरीर में कमजोरी और थकान होना भी कमजोर इम्यूनिटी की ओर संकेत करता है। जिन लोगों की प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर होती है उनमें सामान्य लोगों के मुकाबले अधिक ऊर्जा की आवश्यक्ता होती है। यदि आपको भी कमजोरी और थकान की शिकायत रहती है तो आपको अपनी इम्यूनिटी पर ध्यान देने की जरूरत है।

जल्दी से नहीं भरते हैं घाव
घावों को ठीक होने में ज्यादा समय लगना भी कमजोर इम्यूनिटी की तरफ इशारा करता है। शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली घावों को जल्दी भरने में मदद करती है। 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.