Saturday, Mar 25, 2023
-->
criminal justice starcast interview sosnnt

EXCLUSIVE: पहले से ज्यादा खतरनाक होगा Criminal justice का Season 2

  • Updated on 12/18/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 'क्रिमिनल जस्टिस सीजन 1: बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स' (criminal justice season 1) की ग्रैंड सफलता के बाद इस फ्रेंचाइजी का अगला सीजन बहुद जल्द हॉट स्टार (hotstar) पर स्ट्रीम होने जा रहा है। वहीं आठ एपीसोड की इस ड्रामा सीरीज का निर्देशन रोहन सिप्पी (rohan sippy) और अर्जुन मुखर्जी (arjun mukerjee) ने मिलकर किया है और इसकी कहानी अपूर्व असरानी ने लिखी है।

इस मल्टी स्टारर शो में पंकज त्रिपाठी (pankaj tripathi) , कीर्ति कुल्हरी (kirti kulhari), शिल्पा शुक्ला (shilpa shukla), अनुप्रिया गोयनका (anupria goenka) जैसे दमदार कास्ट नजर आएंगे जो कि फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा। वहीं हाल ही में अपनी वेब सीरीज को लेकर 'क्रिमिनल जस्टिस सीजन 2' (criminal justice season 1) की पूरी स्टार कास्ट और शो के डायरेटर्स ने पंजाब केसरी/नवोदय टाइम्स से खास बातचीत की।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.