Thursday, Sep 28, 2023
-->
exclusive interview with divya khosla kumar

दिव्या खोसला कुमार ने खास बातचीत में किए कई बड़े खुलासे, देखें Video

  • Updated on 12/13/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) इन दिनों अपने नए म्यूजिक विडियो 'याद पिया की आने लगी' (yaad piya ki aane lagi) को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में रिलीज हुए दिव्या खोसला कुमार के इस सॉन्ग ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। दिव्या का ये गाना 90 के दशक के सॉ़न्ग 'याद पिया की आने लगी' का रीमिक्स वर्जन है। फाल्गुनी के इसी गाने को अब नेहा की आवाज और दिव्या की अदाओं से नये अंदाज में पिरोया गया है, जिसे लोगों ने काफी प्यार दिया है।
आपको बता दें दिव्या खोसला कुमार बतौर हीरोइन दिव्या 15 साल बाद फिल्मों में वापसी कर रही हैं। डायरेक्टर मिलाप मिलन जावेरी की फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' में जॉन अब्राहम के अपोजिट नजर आने वाली हैं। 

गाने की प्रोमोशन (Film Promotion) के लिए दिल्ली (Delhi) पहुंची दिव्या खोसला कुमार ने पंजाब केसरी (Punjab Kesari)/ नवोदय टाइम्स (Navodaya Times)/ जगबाणी (Jagbani)/ हिंद समाचार (Hind Samachar) से बातचीत की।

देखें Video:

comments

.
.
.
.
.