Friday, Mar 24, 2023
-->
mona singh talks about her web series black widows sosnnt

Exclusive: Black Widows की कहानी Mona Singh की जुबानी

  • Updated on 12/15/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हाल ही में जी5 की अपकमिंग वेब सीरीज ‘ब्लैक विडोज' (black widows) का ट्रेलर (trailer) जारी किया गया है जिसे दर्शकों की तरफ से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिले। वहीं इस सीरीज में मोना सिंह (mona singh), शमिता शेट्टी (shamita shetty) और स्वस्तिका मुखर्जी लीड भूमिका में नजर आ रही हैं।

फिल्म की कहानी तीन महिलाओं पर आधारित हैं अपने अपने पति से इतनी परेशान होती हैं कि उन्हें जान से मारने तक की प्लानिंग कर लेती हैं। हालांकि वह इस काम में सफल तो हो जाती हैं लेकिन फिर अचानक उनकी लाइफ में एक ऐसा तूफान आता है जिसके बार में उन्होंने सोचा भी नहीं होता है। वहीं अपनी वेब सीरीज को लेकर मोना ने पंजाब केसरी/नवोदय टाइम्स से खास बातचीत की।  

comments

.
.
.
.
.