नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मशहूर सिंगर विपोल धनखेर या विलेन इन दिनों अपने गाने 'क्यों ढूंढे' को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं। उनका यह गाना सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। हर कोई उनके इस गाने पर रील्स बना रहे हैं। ये गाना Top ट्रेंडिंग वीडियोज में शामिल होकर लोगों के दिलों तक पहुंच गया है। हाल ही में विलेन ने गाने को लेकर पंजाब केसरी/ नवोदय टाइम्स से कई सारी बातें की हैं...
1) जबसे उनसे पूछा गया कि यह गाना उन्होंने किन लोगों के लिए बनाया है? वह कहते हैं कि जो लोग जिंदी है यह गाना उसके लिए है। आपका मन ना भी हो तो भी आप इस तरीके की कला को जरूर सुने, तोकि आपके अंदज पॉजिटिविटी आ सके।
2) आप खुद को किस तरह का सिंगर मानते हैं? मैं एक आर्टिस्ट हूं। मेरा कला बनाना काम है और मै वहीं कर कृरहा हूं। एक आर्टिस्ट का काम बिजनेस नहीं होता, जो कि अब बन गया है। बिजनेस ने इतना ओवरपावर कर दिया है कि अब आर्ट नाम की कोई चीज नहीं रही। पहले के सिंगर्स कला को समझते थे तब उसे लोगों तक पहुंचाते थे। अब जो लोगों का चाहिए वहीं बिकता है। पहले बहुत लीमीटेड आर्टिस्ट होते थे। बीच में थोड़ा सा गंद भी आया। लोग खामखा भर गए थे। लेकिन अब लोगों को समझ आ रहा है कि कला क्या है।
3) आपके करियर का अभी तक का बेस्ट परफॉर्मेंस? चीड़िया और रावन को बनाना बेहद मुश्किल रहा है। 'क्यों ढूंढे' भी मेरे लिए काफी चैलेंजिंग रहा। वैसे तो यह सिंपल गाना है लेकिन इसे बनाने में कई सारे चैलैंजेज आए। लोगों को अभी यह नहीं समझ आ रहा है कि किसी सिंपल चीज को दिखाया सबसे मुश्किल टास्क होता है।
4) 'क्यों ढूंढे' को बनाने के दौरान एक Highlight जो आपको हमेशा याद रहेगा? इस वीडियो को बनाने में बहुत सारे Highlight हैं क्योंकि यह गाना बेहद चैलेंजिंग था। कई सारे शहरों में हमने यह गाना शूट किया है। मेरे लिपसिंक के अलावा यह पूरा गाना कैंडिड है जो बेहद मुश्किल था।
5) बॉलीवुड में आप किसके लिए काम करना पसंद करेंगे। अनुराग कश्यप मुझे बहुत पसंद हैं। मैं उन्हें बहुत एडमायर करता हूं। इसके अलावा मुझे Bohemia पसंद हैं। Bohemia एक आर्टिस्ट हैं। उन्होंने जो काम किया है सबके सब की बात नहीं। उनका एक अलग ही स्टाइल है। उनकी राइटिंग, उनका कंपोजिशन कमाल का होता है।
6) सिंगिंग की शुरुआत कैसे हुई? मैं तो बिल्कुल ही छुपकर रहने वाला इंसान हूं। एक समय ऐसा था जब मैं मैं कोई काम नहीं करता था। पूरे दिन बिस्तर पर पड़ा रहता था। मेरी कोई अच्छाई नहीं बची थी। मैं सोटता था मैं करूं क्या.... फिर मैंने सोचा मैंने जो सीखा है उसे ही दुनिया तक पहुंचाऊ।
मोदी सरकार ने मणिपुर के पहाड़ी इलाकों में AFSPA कानून 6 महीने के लिए...
मणिपुर के मुख्यमंत्री से इस्तीफा लें PM मोदी, सर्वदलीय बैठक बुलाकर हल...
दिल्ली सेवा विवाद : दलीलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र, दिल्ली...
दिल्ली में मोहल्ला बस योजना : DTC ई-बसें खरीदने के लिए करेगी करार
अडाणी पोर्ट्स 19.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर के अन्य बॉन्ड वापस खरीदेगी
अडाणी मामले में कांग्रेस ने SEBI जांच पर उठाए सवाल, जेपीसी की मांग...
उज्जैन में सड़क पर खून से लथपथ मिली 12 वर्षीय लड़की, जांच में...
राहुल गांधी ने कुलियों के साथ मुलाकात का वीडियो जारी कर महंगाई और...
दिल्ली-एनसीआर की तर्ज पर करना पड़ सकता है अयोध्या का भी विस्तार :...
दिल्ली में चोरी के संदेह में एक व्यक्ति की पीट- पीट कर हत्या