Saturday, Sep 23, 2023
-->
apply soon for personal assistant posts in patna high court, last date tomorrow

पटना हाईकोर्ट में पर्सनल असिस्टेंट पदों पर जल्द करें आवेदन, आखिरी तारीख कल

  • Updated on 9/17/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। नौकरी के मौकों का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक काम की खबर है। पटना हाईकोर्ट द्वारा निकाली गई पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर इन दिनों भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। लेकिन अगर आपने अभी तक इन सभी पदों पर आवेदन नहीं किया है तो आपके पास अब अपना एप्लिकेशन फॉर्म भरने का ज्यादा समय नहीं बचा है। 28 अगस्त से शुरू हुई इस भर्ती की कल यानी 18 सितंबर को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। इसके बाद आप इसमें आवेदन नहीं कर पाएंगे।
बैंक परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ा मौका, IDBI ने इन पदों शुरू की भर्ती

 

ऑफिशियल वेबसाइट पर करें आवेदन
जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वो बिना किसी देरी के अपना एप्लिकेशन फॉर्म सब्मिट कर दें। बता दें कि  18 सितंबर को रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करने वाले उम्मीदवार 20 सितंबर 2023 तक अपना आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को पटना हाई कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट https://patnahighcourt.gov.in पर जाना होगा। 

पदों का विस्तृत विवरण
इस भर्ती के जरिए पर्सनल असिस्टेंट के कुल 36 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इसमें सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के 15 पद, एससी और एसटी अभ्यर्थियों के लिए 6-6 पद, ईबीसी का 1 पद निर्धारित किया गया है। वहीं बीसी के 4 पद और ईडब्ल्यूएस के 3 पदों पर भर्ती की जाएगी। आयुसीमा की बात करें तो आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 37 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि इसमें राज्य के आरक्षित वर्ग को छूट प्रदान की गई है। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार पटना हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट या आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ सकते हैं। 
UPSSSC ने फॉरेस्ट और वाइल्ड लाइफ गार्ड के पदों पर शुरू की भर्ती प्रक्रिया, देखे पूरी जानकारी

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.