Wednesday, Dec 06, 2023
-->
army tgc 138 application 2023 full details

Army TGC 138 के लिए शुरू हुए आवेदन, यहां देखें कौन कर सकता है अप्लाई

  • Updated on 4/20/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अगर आप भारतीय थल सेना के टेक्निकल कोर में शामिल होने चाहते हैं तो आपके लिए एक जरूरी अपडेट सामने आ रहा है। भारतीय थल सेना की देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आइएमए) में टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (टीजीसी) का 138वें सेशन जल्द ही शुरू होने वाला है। इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। आवेदन करने के लिए आपके पास कुछ ये जरूरी योग्यता होनी चाहिए। 

आर्मी टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स-138 के लिए शुरू हुए आवेदन
अधिसूचना के मुताबिक 40 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों के चयन किया जाएगा। यह वेकेंसी सिविल, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मेकेनिकल और कई अन्य स्ट्रीम के लिए अभ्यर्थियों के लिए जारी की गई है। इस आर्मी टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स-138 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सेना की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद आप ऑफिसर्स एंट्री सेक्शन में जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले साइट पर जाकर लॉगइन करना होगा। 


इंडियन आर्मी के टीजीसी-138 कोर्स में आवेदन करने के लिए उम्मीदावारों के पास किसी मान्य़ता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग की डिग्री होनी  चाहिए। इसके साथ ही आवेदकों की उम्र 1 जनवरी 2024 को 20 साल के कम या 27 साल के अधिक नहीं होनी चाहिए। जानकारी के लिए बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 17 मई 2023 है। इसके बाद किसी भी उम्मीदवार का एप्लिकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.