नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अगर आप भारतीय थल सेना के टेक्निकल कोर में शामिल होने चाहते हैं तो आपके लिए एक जरूरी अपडेट सामने आ रहा है। भारतीय थल सेना की देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आइएमए) में टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (टीजीसी) का 138वें सेशन जल्द ही शुरू होने वाला है। इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। आवेदन करने के लिए आपके पास कुछ ये जरूरी योग्यता होनी चाहिए।
आर्मी टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स-138 के लिए शुरू हुए आवेदन अधिसूचना के मुताबिक 40 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों के चयन किया जाएगा। यह वेकेंसी सिविल, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मेकेनिकल और कई अन्य स्ट्रीम के लिए अभ्यर्थियों के लिए जारी की गई है। इस आर्मी टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स-138 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सेना की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद आप ऑफिसर्स एंट्री सेक्शन में जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले साइट पर जाकर लॉगइन करना होगा।
Character is made by what you train for.... Valour & Wisdom#IndianMilitaryAcademy#TrainingTuesday#OnPathToTransformation#IndianArmy pic.twitter.com/BFsBCIY70X — ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) April 18, 2023
Character is made by what you train for.... Valour & Wisdom#IndianMilitaryAcademy#TrainingTuesday#OnPathToTransformation#IndianArmy pic.twitter.com/BFsBCIY70X
इंडियन आर्मी के टीजीसी-138 कोर्स में आवेदन करने के लिए उम्मीदावारों के पास किसी मान्य़ता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही आवेदकों की उम्र 1 जनवरी 2024 को 20 साल के कम या 27 साल के अधिक नहीं होनी चाहिए। जानकारी के लिए बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 17 मई 2023 है। इसके बाद किसी भी उम्मीदवार का एप्लिकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।
‘महादेव ऐप' मामले में गिरफ्तार असीम दास के पिता का शव कुएं से बरामद
दिल्ली विश्वविद्यालय ने एक साल में दूसरी बार सालाना शुल्क बढ़ाकर...
मायावती ने मोदी सरकार की गरीबों के लिए मुफ्त अनाज योजना पर किया तंज
गलती या घोटाला: यूको बैंक के ग्राहकों के खाते में अचानक आए 820 करोड़...
एनसीआरबी आकड़े : अपहरण के मामलों में भाजपा शासित यूपी रहा शीर्ष पर
बिहार : मानहानि के मामले में राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी को एक साल...
अडाणी समूह ने सांघी इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण पूरा किया
आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट प्रकाशित न करें...
NGT ने प्रयागराज में पानी की कमी पर पर्यावरण मंत्रालय, NTPC को नोटिस...
अहमदाबाद से दुबई जा रहे विमान को कराची एयरपोर्ट पर उतारा गया