नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक जरूरी अपडेट सामने आ रहा है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में कॉन्स्टेबल के टेक्निकल और ट्रेड्समैन के 9712 पदों पर भर्ती चल रही है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू हो गई थी। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख पहले 25 अप्रैल थी जिसे बढ़ाकर अब 2 मई कर दिया गया है। इससे संबंधित जानकारी का नोटिफिकेशन विभाग ने 18 अप्रैल को जारी कर दिया है। ऐसे में जिन भी उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है वह भी अब अपना एप्लिकेशन फॉर्म सब्मिट कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पहले rect.crpf.gov.in आवेदन पोर्टल पर जाना होगा। इसके बाद नीचे दिए लिंक से अभ्यर्थी से भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 100 रुपये का ऑनलाइन भुगतान भी करना होगा। इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला वर्ग को छूट दी गई है। इन्हें किसी तरह का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
आवेदन करने की योग्यता इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए। साथ में आवेदन करने वाले फील्ड में आइटीआइ या अन्य संस्थान से सर्टिफिकेट होना चाहिए। अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों का उम्र 1 अगस्त 2013 को 18 साल से कम और 26 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। बता दें कि भर्ती के लिए महिला उम्मीदवारों की आयु सीमा बढ़ाकर 30 साल कर दी गई है। वहीं सभी आरक्षित वर्गों को भी उम्र में सरकार के नियमों के हिसाब से छूट का प्रावधान किया गया है।
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां
‘इंडिया' गठबंधन, CBI जांच को लेकर केजरीवाल ने दिया PM मोदी को चैलेंज
पाकिस्तान : आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 52 लोगों की मौत, करीब 50...
मथुरा: पंजाब की युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी...
दिल्ली जूलरी शॉप में डकैतीः 18 किलो गोल्ड बरामद, दो लोग हिरासत में
उज्जैन में नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में ऑटो रिक्शा चालक...
DHL एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी की कीमतों में 6.9 फीसदी की करेगी बढ़ोतरी