Saturday, Sep 30, 2023
-->
crpf notification 2023 full details

CRPF में 9 हजार से अधिक ट्रेड्समैन कॉन्स्टेबल पदों के लिए कल से करें आवेदन, ये है लास्ट डेट

  • Updated on 3/26/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका आ गया है। गृह मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने कॉन्स्टेबल टेक्निकल ट्रेड्समैन के 9 हजार से ज्यादा पदों पर नौकरियां निकाली है। इसमें सीआरपीएफ ड्राइवर, मोटर मेकेनिक व्हीकल, मोची, टेलर, ब्रास बैंड, पाइप बैंड, कारपेंटर, बिगुलर, माली, कुक, और धोबी के लिए कुल मिलाकर 9712 पदों पर भर्ती  की जाएगी। इन पदों में से 107 पद महिला कैंडिडेट्स के लिए रिजर्वड हैं। 

आवेदन करने की अंतिम तारीख
सीआरपीएफ में निकली इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार  केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पोस्ट के लिए आवेदन कल यानी 27 मार्च 2023 से शुरू हो जाएंगे। जिसकी आखिरी तारीख 25 अप्रैल 2023 है। ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरने के दौरान आपको 100 रुपये आवेदन शुल्क भी भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए किसी तरह का कोई आवदेन शुल्क नहीं रखा गया है। 

जरूरी योग्यया और आयु सीमा
सीआरपीएफ में निकले इन पदों के लिए आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही अलग-अलग पोस्ट से संबधित आइटीआइ या काम की जानकारी होना जरूरी है। ड्राइवर के पदों आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 1 अगस्त 2023 तक 21 साल से 27 साल तक होनी जरूरी है, वहीं अन्य पदों पर अप्लाई करने के लिए आवेदकों की उम्र 18 से 23 साल तक होनी चाहिए। आपको बता दें कि इस भर्ती में सबसे ज्यादा पद कुक/ वॉटर कैरियर के 2475 और 2372 पद ड्राइवर के हैं।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.