Tuesday, Sep 26, 2023
-->
CRPF Recruitment 2023 application form date extension

CRPF में 1400 से अधिक पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ी, जानें नए अपडेट्स

  • Updated on 1/25/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सीआरपीएफ में हेड कॉन्स्टेबल और एसआई भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी अपडेट सामने आया है। बता दें कि इस समय केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में 1400 से ज्यादा सब इंस्पेक्टर और हेड कॉन्स्टेबल मिनिस्ट्रियल के पदों पर आवेदन चल रहे हैं। जिसमें आवेदन करने की आज यानी 25 जनवरी 2023 को अंतिम तारीख को आगे के लिए बढ़ा दिया गया है। अब इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 31 जनवरी 2023 कर दी गई है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार सीआरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in पर नए अपडेट्स देख सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ी
अभ्यर्थियों को इस भर्ती में शामिल होने के लिए 100 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है। सीआरपीएफ में इन पदों के लिए अधिसूचना दिसंबर के आखिरी हफ्ते में जारी की गई थी। जिसके बाद इस भर्ती में आवेदन प्रक्रिया 4 जनवरी से शुरु हो गई थी।

जरूरी योग्यता
सीआरपीएफ में इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को इसकी योग्यता और जरूरी बातों को जानना बेहद महत्वपूर्ण है। इन पोस्ट पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट होना जरूरी है। जिसके साथ उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर पर हिंदी और अंग्रेजी की टाइपिंग भी निर्धारित की गई है। एएसआई स्टेनो के लिए अभ्यर्थियों की कंप्यूटर पर स्पीड 80 शब्द प्रति मिनट और 10 मिनट तक शॉर्टहैंड के साथ टांसलेशन भी आनी चाहिए। सीआरपीएफ में भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों की आयु 25 जनवरी 2023 को 25 वर्ष की आयु से अधिक नहीं होनी चाहिए। रिजर्वड कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है।  

comments

.
.
.
.
.