Tuesday, Sep 26, 2023
-->
crpf recruitment 2023 full details

CRPF Recruitment 2023: कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए जल्द शुरू होंगे 1.3 लाख पदों पर आवेदन, देखें योग्यता

  • Updated on 4/6/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कॉन्स्टेबल भर्ती की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में करीब 1.3 लाख कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इन सभी पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को समय-समय पर सीआरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in को विजिट करते रहना चाहिए। बीते कल सीआरपीएफ में कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 को लेकर गृह मंत्रालय ने एक नियमावली जारी की है। जिसमें इस भर्ती में आवेदन करने के वाले उम्मीदवारों के लिए योग्यता, चयन प्रक्रिया, वेतनमान जैसी जानकारी दी गई है। 

CRPF Recruitment 2023 पदों का विवरण
न्यूज एजेंसी एएनआइ के मुताबिक सीआरपीएफ के अंतर्गत ग्रुप सी कैटेगरी के 1.3 लाख कॉनस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों में से 1,29,929 पुरूष अभ्यर्थियों के लिए और 4,667 पद महिला उम्मीदवारों के लिए रिजर्व होंगे। बता दें कि महिला और पुरुष अभ्यर्थियों के कुल पदों में से 10 फीसदी पद अग्निवीरों के लिए भी आरक्षित किए गए हैं। इस भर्ती में अग्निवीर के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट का प्रावधान भी किया गया है।

जरूरी योग्यता 
सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल के जनरल ड्यूटी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना जरूरी है। साथ ही उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से 23 साल तक के बीच में होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा में छूट का प्रावधान भी किया गया है।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.