Thursday, Sep 28, 2023
-->
crpf si recruitment 2023 notification released for 212 post

CRPF ने SI और ASI के 200 से अधिक पदों पर निकाली भर्ती, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन

  • Updated on 4/29/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सीआरपीएफ में नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए एक जरूरी अपडेट सामने आ रहा है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने हाल ही में ग्रुप बी और सी में नौकरियां निकाली हैं। जिसके जरिए 200 से ज्यादा पदों पर रेडियो ऑपरेटर, क्रिप्टो, टेक्निकल और सिविल विभागों में सब इंस्पेक्टर की भर्ती की जाएगी। इनमें टेक्निकल और ड्राफ्ट्समैन विभाग की भर्तियां भी सम्मिलित है। 

CRPF भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक भर्ती पोर्टल, rect.crpf.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। बता दें कि आवेदन 1 मई से शुरू होंगे जिसकी आखिरी तारीख 21 मई 2023 है। इस दौरान उम्मीदवारों को 200 रुपये का भुगतान एप्लिकेशन फीस के रूप में करना होगा। वहीं एएसआई पदों के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करने होंगे। महिला उम्मीदवारों के साथ एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है। 

जरूरी योग्यता और आयु सीमा 
सीआरपीएफ की इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मैथ , फिजिक्स और कंप्यूटर साइंस विषय से ग्रेजुएट होना जरूरी है। वहीं एसआइ क्रिप्टों के लिए गणित और फिजिक्स से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। टेक्निकल में एसआइ और सिविल में अप्लाई करने के लिए रिलेटिड ट्रेड में बीई/बीटेक पास होना चाहिए। इसी तरह अलग-अलग पदों पर आवेदन करने के लिए विभिन्न योग्यता रखी गई हैं।

आयु-सीमा की बात करें तो ,एसआइ भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की  उम्र 21 मई 2023 को 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं एएसआइ की पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए आवेदकों की आयु 25 साल के ज्यादा नहीं होनी चाहिए। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.