नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दिल्ली हाई कोर्ट में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए एक जरूरी अपडेट सामने आ रहा है। बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट में पर्सनल असिस्टेंट और सीनियर पर्सनल असिस्टेंट के कुल 127 पदों पर आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। इस भर्ती का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कर रही है। जिसकी भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है।
पदों का विवरण ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती में सीनियर असिस्टेंट के कुल 60 पदों और पर्सनल असिस्टेंट के 67 पदों पर भर्ती की जानी है। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी पाने के लिए उम्मीदवार एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.nta.nic.in पर विजिट कर सकते हैं। असिस्टेंट के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 1000रुपये आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करने होगे। वहीं रिजर्व्ड कैटेगरी के आवेदकों के लिए यह एप्लिकेशन फीस 800 रुपये तय की गई है।
जरूरी योग्यता सीनियर असिस्टेंट और पर्सनल असिस्टेंट के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय से ग्रेजुएट होना जरूरी है। इसके साथ ही आवेदकों को अंग्रेजी में शार्टडैंड की 100 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए। वहीं कंप्यूटर की टाइपिंग स्पीड कम से कम 40 शब्द प्रति मिनट होना जरूरी है। इन पदों पर केवल वे उम्मीदवार ही अप्लाई कर सकते हैं जिनकी उम्र 1 जनवरी 2023 को 18 से 32 तक है। सभी आरक्षित वर्ग के आवेदकों के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है।
भारतीय पहलवानों के साथ हुआ बर्ताव बहुत परेशान करने वाला:...
भाजपा सांसद बृजभूषण बोले- अगर मेरे ऊपर लगा एक भी आरोप साबित हुआ तो...
प्रदर्शनकारी पहलवानों के आरोपों की जांच पूरी होने के बाद उचित...
अडाणी ग्रुप 3 कंपनियों के शेयर बेचकर जुटाएगा 3.5 अरब डॉलर
मोदी सरकार के नौ साल में मुसीबतों से घिरे लोग : शिवसेना (उद्धव)
प्रदर्शनकारी पहलवानों के समर्थन में सड़कों पर उतरीं ममता बनर्जी
भाजपा ने बलात्कारियों को बचाने के लिए धर्म के दुरुपयोग की कला में...
DU कुलपति की नियुक्ति को चुनौती देने वाली जनहित याचिका कोर्ट ने की...
कोल इंडिया में तीन प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचेगी मोदी सरकार
कोर्ट ने व्हाट्सऐप के जरिए समन भेजने के लिए दिल्ली पुलिस को लिया आड़े...