Thursday, Jun 01, 2023
-->
delhi high court recruitment 2023 application process started from today

Delhi High Court में इन पदों पर आज से शुरू हुए आवेदन, यहां देखें पूरी जानकारी

  • Updated on 3/6/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दिल्ली हाई कोर्ट में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए एक जरूरी अपडेट सामने आ रहा है। बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट में पर्सनल असिस्टेंट और सीनियर पर्सनल असिस्टेंट के कुल 127 पदों पर आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। इस भर्ती का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कर रही है। जिसकी भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। 

पदों का विवरण
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती में सीनियर असिस्टेंट के कुल 60 पदों और पर्सनल असिस्टेंट के 67 पदों पर भर्ती की जानी है। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी पाने के लिए उम्मीदवार एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.nta.nic.in पर विजिट कर सकते हैं। असिस्टेंट के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 1000रुपये आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करने होगे। वहीं रिजर्व्ड कैटेगरी के आवेदकों के लिए यह एप्लिकेशन फीस 800 रुपये तय की गई है। 

जरूरी योग्यता
सीनियर असिस्टेंट और पर्सनल असिस्टेंट के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय से ग्रेजुएट होना जरूरी है। इसके साथ ही आवेदकों को अंग्रेजी में शार्टडैंड की 100 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए। वहीं कंप्यूटर की टाइपिंग स्पीड कम से कम 40 शब्द प्रति मिनट होना जरूरी है। इन पदों पर केवल वे उम्मीदवार ही अप्लाई कर सकते हैं जिनकी उम्र 1 जनवरी 2023 को 18 से 32 तक है। सभी आरक्षित वर्ग के आवेदकों के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है।


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.