Wednesday, May 31, 2023
-->
delhi university gargi college jobs 2023 apply for the post of assistant professor full details

Delhi University के गार्गी कॉलेज में इन पदों पर निकली है बंपर भर्ती, ये है लास्ट डेट

  • Updated on 3/5/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए एक जरूरी अपडेट सामने आ रहा है। हाल ही में दिल्ली विश्वविद्यालय के एक कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 25 मार्च तक अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी पाने के लिए आवेदक कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

इस कॉलेज में निकली हैं Assistant Professor की नौकरियां
आपको बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय के गॉर्गी कॉलेज में 100 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर की पोस्ट के लिए भर्ती  की जानी है जिसके लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी पाने के लिए आवेदक कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट  gargicollege.in पर विजिट कर सकते हैं।

योग्यता और चयन प्रक्रिया
असिस्टेंट प्रोफेसर के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट, पीएचडी, एम फिल, यूजीसी या सीएसआईआर की तरफ से की जाने वाले नेट एग्जाम को पास किया होना चाहिए। इसके साथ ही इस फील्ड में कुछ एक्सपीरियंस भी मांगा गया है। बता दें कि उम्मीदवारों की शार्टलिस्टिंग के लिए इंटरव्यू किया जाएगा। इसमें आवेदक को अपने सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट के साथ उपस्थित होना है। 

सैलरी 
अधिसूचना के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर के इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को प्रति महीने 57,700 रुपये बतौर वेतन जाएंगे। 

एप्लिकेशन फीस
आपको बता दें कि असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को  500 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए किसी तरह का आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है। 


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.