Saturday, Dec 09, 2023
-->
dsssb has recruited for these posts including manager, pharmacist and lab attendant

DSSSB ने जूनियर लाइब्रेरियन और रेडियोग्राफर समेत इन पदों पर निकाली भर्ती, कल से करें अप्लाई

  • Updated on 11/20/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड यानी डीएसएसएसबी ने हाल ही में नई भर्ती निकाली है। इसके लिए मैनेजर, फॉर्मासिस्ट, लैब अटेंडेंट, जूनियर लाइब्रेरियन और रेडियोग्राफर समेत कई पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती में आवेदन की प्रक्रिया कल यानी 21 नवंबर से शुरु हो जाएगी। जिसके बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती में अप्लाई करने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर 2023 है। ऐसे में सभी उम्मीदवार निर्धारित तारीख से पहले ही अपना एप्लिकेशन फॉर्म सब्मिट कर दें। 

आवेदन से पहले जरूर देखें योग्यता
डीएसएसएसबी की इस भर्ती के जरिए विभिन्न पदों पर 863 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। 10वीं और 12वीं के साथ नर्सिंग में डिप्लोमा/ 12वीं के साथ संबंधित फील्ड में डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट या पद से संबंधित स्ट्रीम से स्नातक आदि होना जरूरी है। वहीं आयुसीमा की बात करें तो अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम आयु पदों के हिसाब से तय की गई है। उम्र में आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए छूट का प्रावधान भी किया गया है। 

एप्लिकेशन फीस
आवेदन के दौरान सामान्य/ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 100 रुपये एप्लिकेशन फीस के रूप में भुगतान करने होंगे। वहीं महिला उम्मीदवारों के साथ एससी, एसटी और पीएच उम्मीदवारों के लिए किसी तरह का आवेदन शुल्क नहीं है। भर्ती और पद से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ सकते हैं। वहीं उम्मीदवार डीएसएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in  पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म कल से सब्मिट कर सकेंगे। 
SBI Junior Associate के 8 हजार से अधिक पदों पर जारी हुआ नोटिफिकेशन, 7 दिसंबर तक करें अप्लाई

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.