नई दिल्ली/टीम डिजिटल। डीएसएसबी यानी दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने अलग-अलग पदों के लिए नौकरी निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 258 पदों पर भर्ती की जानी है। इन पदों पर आवदेन करने के लिए सभी उम्मीदवार डीएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाकर और अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं अभी तक इन पदों पर आवेदन शुरू नहीं हुए हैं। लेकिन जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे पदों से संबंधित अधिक जानकारी चेक कर सकते हैं। बता दें कि डीएसएसबी के इन पदों पर 9 मार्च 2023 से आवेदन शुरू हो रहे है।
शैक्षिक योग्यता और महत्वपूर्ण जानकारी इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता अलग-अलग रखी गई है। जैसे वर्क अटेंडेंट के लिए आवेदक की आयु 18 से 27 साल तक की होनी चाहिए। आप जिस भी पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं उससे संबंधित जानकारी पाने के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें। बता दें कि इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 30 साल से ऊपर नहीं होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा मे विशेष छूट भी दी गई है।
आवेदन शुल्क डीएसएसबी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के साथ ओबीसी और ईडबल्यूएस के उम्मीदवारों को 100 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं महिला, एससी, एसटी और पीएच उम्मीदवारों के लिए कोई भी एप्लिकेशन फीस नहीं रखी गई है। उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड में ही कर सकते हैं। बता दें कि इन सभी पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 7 अप्रैल 2023 है।
आकर्षक सैलरी इस भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों के लिए बेहद आकर्षक सैलरी रखी गई है। पदों के लिए 4200 ग्रेड पे लेवल 6 के आधार पर 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये तक सैलरी दी जाएगी। सैलरी से संबंधित अधिक जानकारी पाने के लिए आप भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
विपक्ष 2024 में विश्वसनीय विकल्प लेकर आया, तो लोग कर सकते हैं विचार:...
पहलवानों के समर्थन में दिल्ली में धरना देने का किसानों का कार्यक्रम...
अरविंद केजरीवाल बुधवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से करेंगे मुलाकात
आगमी चुनावों की तैयारियों में जुटी BJP, शाह और नड्डा ने की बैठकें
विश्व बैंक ने भारत की वृद्धि दर का अनुमान घटाया
DU में अस्थायी प्रोफेसरों की ‘‘दुर्दशा' पर AAP का शिक्षक प्रकोष्ठ...
केजरीवाल सरकार ने 155 कॉमर्शियल प्रतिष्ठानों को रात में भी खोलने की...
शिक्षा मंत्री आतिशी ने अपनी ब्रिटेन यात्रा को लेकर अदालत का किया रुख
मणिपुर में इंटरनेट पर प्रतिबंध के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
बालासोर ट्रेन दुर्घटना मामले में CBI ने शुरू की जांच, कांग्रेस ने...