Saturday, Sep 23, 2023
-->
get lab technician job without giving exam in rajasthan

राजस्थान में बिना एग्जाम दिए पाएं सरकारी लैब टेक्नीशियन की नौकरी, इस तारीख से करें आवेदन

  • Updated on 5/29/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। लैब टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक जरूरी अपडेट सामने आ रहे हैं। राजस्थान के जयपुर में राज्य स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण संस्थान में लैब टेक्नीशियन के पदों पर बंपर भर्ती निकली है। 2007 पदों पर निकली इस भर्ती के लिए 31 मई से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ध्यान रखें कि इस भर्ती में आवेदन करने की लास्ट डेट 30 जून 2023 है। इसके बाद किसी भी उम्मीदवार का फॉर्म असेप्ट नहीं किया जाएगा। 

भर्ती में चयन की प्रक्रिया
लैब टेक्निशियन के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार एसआईएचएफडब्ल्यू की ऑफिशियल वेबसाइट sihfwrajasthan.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन परीक्षा के आधार पर नहीं बल्कि मेरिट के जरिए किया जाएगा। इसके लिए डॉक्यूमेंट से लेकर वैरिफिकेशन कई अन्य प्रोसेस किए जाएंगे। आयु सीमा की बात करें तो आवेदकों की उम्र 18 साल से 40 साल तक के बीच में होनी  जरूरी है। तभी वे इन पदों के लिए योग्य हो पाएंगे।

जरूरी योग्यता
लैब टेक्नीशियन के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पीसीएम या पीसीबी में 12वीं पास होना जरूरी है। साथ ही राज्य सरकार, केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से मेडिकल लैब तकनीशियन में डिप्लोमा होना चाहिए। फिल्हाल विभाग ने भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अधिक जानकारी के लिए आप विभाग की ऑफिशियनल वेबसाइट पर जाकर जानकारी देख सकते हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.