Tuesday, Sep 26, 2023
-->
ib recruitment 2023 apply online

IB में जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर के इतने पदों पर निकली नौकरी, इस तारीख से करें आवेदन

  • Updated on 6/1/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत के इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है। हाल ही में भारतीय खुफिया विभाग ने जूनियर इंटेलिजेंस के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 3 जून से शुरू होगी। वहीं उम्मीदवार 23 जून तक अपना एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं, इसके बाद किसी का एप्लिकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। आईबी के इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार गृह मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट www.mha.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

पदों का विवरण और आयु सीमा
797 पदों पर निकली इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/बैचलर डिग्री इन साइंस/ बैचलर डिग्री इन कंप्यूटर आदि होनी चाहिए। इससे संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ सकते हैं। आयु सीमा की बात करें तो जूनियर इंटेलिजेंस के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 27 साल के बीच में होनी जरूरी है, इसमें आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को विशेष छूट भी दी गई है। 

परीक्षा का पैटर्न
भारतीय इंटेलिजेंस के इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। बता दें कि इस एग्जाम में 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। एग्जाम में शार्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट, साक्षात्कार, पर्सनैलिटी टेस्ट आदि लिया जाएगा। आईबी के टीयर वन एग्जाम को पास करने के लिए ओबीसी उम्मीदवारों के 34 प्रतिशत, सामान्य वर्ग के 35 प्रतिशत, एसटी/एससी के 33 प्रतिशत और ईडबल्यूएस के 35 प्रतिशत नंबर होना जरूरी है। अधिक जानकारी के लिए आप विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट को देख सकते हैं।  

UPSSSC ने निकाली VDO की भर्ती, एप्लिकेशन फॉर्म भरने से पहले यहां देखे योग्यता और आवेदन शुल्क 

SSB में 900 से अधिक पदों पर शुरू हुए आवेदन, यहां देखें कैसे होगा सेलेक्शन

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.