Saturday, Mar 25, 2023
-->
indian air force agniveer vayu 2023 started ragistration process

Agniveer Vayu 2023: भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए शुरू हुए आवेदन, ऐसे करें आवेदन

  • Updated on 3/18/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। भारतीय वायुसेना में भर्ती होने का सपना देख रहे युवाओं के पास अपने सपने को सच करने का शानदार मौका आ गया है। इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीर भर्ती के लिए पंजीकरण शुरू हो गए हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया बीते कल 17 मार्च से शुरू हो गई है। वहीं इन पदों के लिए आवेदन की लास्ट डेट 31 मार्च 2023 है। इसके बाद कोई भी फॉर्म सब्मिट नहीं किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार आईएफ की ऑफिशियल वेबसाइट www.agnipathvayu.cdac पर  लॉगइन करके भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

आवेदन करने के लिए योग्यता
भारतीय वायुसेना की अग्निवीर भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 26 जून 2006 से 26 दिसंबर 2002 के बीच होनी जरूरी है। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए इसमें छूट भी दी गई है। उम्मीदवारों को अपना एप्लिकेशन फॉर्म भरने के लिए 250 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा। वहीं सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन फॉर्म में आधार संख्या भी मांगी गई है। इसके लिए जम्मू-कश्मीर, असम, मेघालय के उम्मीदवारों को छूट दी गई है इनके लिए आधार जरूरी नहीं है। 

 ऐसे करें आवेदन
- अग्निवीर की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आईएफ की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac पर जाना होगा। 
- इसके बाद सामने दिख रहे होमपेज पर अग्निवीर एप्लिकेशन के लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगइन करने के लिए अपनी सभी जनकारी फॉर्म में भर दें। 
- इसके बाद आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। जिसमें सारी जानकारी भर दें।
- अब मांगे गए सभी डाक्यूमेंट को भी साइट पर अपलोड कर दें। 
- इसके बाद लास्ट स्टेप फीस भरने का होता है। फीस की भुगतान कर दें। 
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद उसका फाइनल प्रिंट निकालकर भविष्य के लिए रख लें। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.